15 Thousand Bihar Sarkari Naukri: बिहार में बंपर भर्तियां, पंचायती राज विभाग में निकली 15 हजार से ज्यादा नौकरियां

बिहार में बंपर पदों पर सरकारी नौकरियां निकल रही हैं। स्वास्थ्य विभाग में बिहार CHO भर्ती 2024 के बाद अब बिहार पंचायती राज विभाग ने 15 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाने के लिए काम भी तेजी से शुरू हो गया है।

सरकार का लक्ष्य चार महीने के अंदर इस भर्ती को पूरा करना है। जिसके जरिए पंचायती विभाग में स्थायी और अस्थायी रिक्तियों को भरा जाएगा।

स्थायी व अस्थायी पदों पर होगी भर्ती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने और पंचायती राज संस्थाओं के कामकाज को बेहतर बनाने के लिए पंचायत विभाग में 4,351 स्थायी और 11,259 अस्थायी पदों पर भर्ती की जाएगी।

इन पदों में पंचायत सचिव के 3,525 पद भी शामिल हैं। मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने अलग-अलग पदों का ब्योरा भी दिया है। जिसे आप नीचे दी गई तालिका में देख सकते हैं।

स्थायी पदों का विवरण

पद का नामवैकैंसी की संख्या
पंचायत सचिव3525
निम्नवर्गीय लिपिक (क्षेत्रीय)504
पंचायत राज पदाधिकारी112
जिला परिषद कनीय अभियंता104
जिला परिषद में निम्नवर्गीय लिपिक72
अंकेक्षक28
कार्यालय परिचारी05
निम्निवर्गीय लिपिक (मुख्यालय)01
कुल4351

इन पदों पर होगी संविदा पर भर्ती

पद का नामवैकेंसी
लेखपाल सह आईटी. सहायक7070
ग्राम कचहरी न्यायमित्र2230
ग्राम कचहरी सचिव1400
तकनीकी सहायक556
सहायक/डाटा एंट्री ऑपरेटर 0303
कुल11259

बिहार पंचायती राज नौकरी 24 ऑनलाइन

7 जून 2024 को पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह और निदेशक हिमांशु कुमार राय ने इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियां विस्तार से दीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा कि “पंचायती राज संस्थाओं, जिला परिषद, पंचायत कार्यालयों और पंचायत सरकार को चलाने के लिए इन पदों को भरना बहुत जरूरी है।” ऐसे में संभव है कि जल्द ही इन पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी आ सकता है। जिसके बाद आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
ये भी पढ़ें:  BSEB Sakshamta Pariksha Apply Online Link Notification, Syllabus, Exam Date, Mock Test

Related Post

Bihar Sakshamta Pariksha Admit Card Download 2024 on Official Website bsebsakshamta.com

कुछ दिन पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा Bihar Competency Test 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। इसके तहत आयोजित होने वाली परीक्षा में भाग लेने ...

Bihar Board STET Result Date: बिहार बोर्ड एसटीईटी रिजल्ट 2024 कब आएगा? यहाँ जाने अनुमानित तिथि Results.biharboardonline.com/stet24result

बिहार बोर्ड जल्द ही STET का रिजल्ट 2024 जारी करेगा, आपको बता दें कि इसकी आंसर की पहले ही जारी हो चुकी है। पेपर-1 की आंसर की जारी ...

Bihar Board BSEB Free Coaching Teacher Recruitment 2024 Apply Online for JEE & NEET Classes

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति वर्ष 2024 बैच के लिए JEE और NEET की Free Coaching देने की तैयारी कर रही है। Bihar Board हर साल जरूरतमंद और योग्य ...

Leave a comment