Bihar Board Matric Annual Examination में पांच वोकेशनल कोर्स जोड़े जाएंगे। इसमें सौंदर्य और कल्याण, सुरक्षा, खुदरा प्रबंधन, ऑटोमोबाइल एवंपर्यटन शामिल हैं।
इस पाठ्यक्रम को 2024 में होने वाली मैट्रिक परीक्षा के टाइम टेबल में शामिल किया जाएगा। इस पाठ्यक्रम की परीक्षा दो स्तरों पर होगी। थ्योरी की परीक्षा 30 अंकों की होगी यह Bihar School Examination Board द्वारा ली जायेगी।
जबकि व्यावहारिक परीक्षा एसएससी (सेक्टर स्किल काउंसिल) द्वारा आयोजित की जाएगी। एसएससी की ओ 70 अंकों की प्रैक्टिकल परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा में प्रदेश भर के 33 स्कूलों के 1650 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
Bihar Board Matric Annual Examination में जुड़ेंगे 5 व्यावसायिक कोर्स
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा 33 जिलों के एक-एक विद्यालय में व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रारंभ किया गया है। Bihar Board Matric Annual Examination इसके तहत वर्ष 2022 में कक्षा नौ में नामांकन लिया गया। प्रत्येक पाठ्यक्रम में 50-50 सीटों पर नामांकन किया गया है। राज्य भर से कुल 1650 छात्रों का नामांकन हुआ था। ये सभी छात्र मैट्रिक परीक्षा 2024 में शामिल होंगे।
इसकी सैद्धांतिक परीक्षा BSEB लेगा। वहीं, एसएससी द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षा लेने के बाद उसका रिजल्ट बिहार बोर्ड को भेजा जाएगा। इसके बाद Bihar Board द्वारा फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के मुताबिक 2023 में 43 और स्कूलों में वोकेशनल कोर्स शुरू किए गए हैं। इसके छात्र 2025 की मैट्रिक परीक्षा में शामिल होंगे।
आठवें विषय के रूप में इन सब्जेक्टों को किया गया है शामिल
अभी प्रदेश के कुछ चिन्हित विद्यालयों में ही वैकल्पिक विषयों का शिक्षण प्रारंभ किया गया है। इसकी लिस्ट बोर्ड ने वेबसाइट पर जारी कर दी है। छात्र किसी एक विषय को आठवें विषय के रूप में शामिल कर सकते हैं।
इसमें आठवें विषय के तौर पर सिक्योरिटी, ब्यूटीशियन, टूरिज्म, ऑटोमोबाइल, रिटेल मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकॉम और आईटी, आईटी ट्रेड को शामिल किया गया है।
All students ko karn jaruri hai sir.
All student ko karna jaruri hai.
All students ko subject Lena hoga
नहीं, ये अलग संकाय हैं। यानि इक्छुक छात्र इसमें नामांकन करा सकते हैं।