OFSS Bihar 11th Admission 2023: बिहार बोर्ड की इंटर कक्षा की 22 लाख सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू, आर्ट्स में सबसे ज्यादा सीटें

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने इंटर में दाखिले के लिए स्कूल और कॉलेजों की लिस्ट जारी कर दी है। इस बार OFSS Bihar 11th Admission 2023 में दाखिले के लिए 10266 स्कूल और कॉलेज शामिल हैं।

इनमें साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स और वोकेशनल कोर्स मिलाकर 22 लाख 97 हजार 320 सीटों पर एडमिशन होंगे। पिछले साल की तुलना में इस बार तीन लाख से ज्यादा सीटें बढ़ी हैं। Bihar Board Intermediate Class में आर्ट्स में सबसे ज्यादा 10 लाख 17 हजार 692 सीटें मिली हैं। वहीं साइंस स्ट्रीम में 9 लाख 80 हजार 569 और कॉमर्स स्ट्रीम में 2 लाख 28 हजार 797 सीटें इस बार दाखिले के लिए उपलब्ध होंगी।

BSEB Patna ने राज्य के सभी जिलों में कृषि के लिए 40-40 सीटें निर्धारित की हैं। लेकिन लखीसराय में 120 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। वहीं, अरवल में 80 और अररिया में 75 सीटों पर कृषि में प्रवेश होगा।

OFSS Bihar Inter Admission 2023 Seats

संकायसीटें
कला10,17,692
विज्ञान9,80,569
वाणिज्य2,28,797
वोकेशनल कोर्स7044
कृषि1560
कुल सीटें22,97,320

इस बार तीन हजार से ज्यादा स्कूलों को प्लस टू की मान्यता दी गई है। इससे इंटर में तीन लाख से ज्यादा सीटें बढ़ गई हैं। ऐसे में छात्रों को अपनी ही पंचायत में प्रवेश लेने की सुविधा मिलेगी।

पटना जिले में साइंस स्ट्रीम में 58,783 सीटें

पटना जिले में इस बार साइंस स्ट्रीम में 58,783 और आर्ट्स स्ट्रीम में 57,402 सीटें जारी की गई हैं. वाणिज्य में मधुबनी जिले के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सर्वाधिक 31,232 सीटें उपलब्ध करायी गयी हैं। bihar school examination board इंटरमीडिएट में प्रवेश के लिए मई में ओएफएसएस पर आवेदन की तिथि जारी करेगा।

इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 13,05,203 विद्यार्थी सफल हुए हैं। बिहार बोर्ड में इस बार इंटर में दाखिले के लिए काफी सीटें हैं। प्रदेश भर के सभी स्कूल-कॉलेजों को मिलाकर कुल 22 लाख 97 हजार 320 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा।

Read Also:  BSEB 11th Admission 2023-25:  बिहार बोर्ड 11वीं में दाखिले के लिए आवेदन का कल आखिरी दिन, जल्द करें अप्लाई 
Telegram Facebook
Twitter Facebook Group
Google NewsApp Download

Leave a comment