बिहार बोर्ड ओलिंपियाड एवं क़्विज प्रतियोगिता 2022 के लिए आवेदन प्रतिक्रिया शुरू

कुछ दिनों पहले बिहार स्कूल परीक्षा समिति द्वारा एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया था, जिसके माध्यम से जानकारी दी गई थी कि बिहार बोर्ड द्वारा एक ओलंपियाड प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित की जाने वाली ओलंपियाड प्रतियोगिता पहले जिला स्तर पर और फिर राज्य स्तर पर होगी आयोजित की जाएगी। जो छात्र इस ओलिंपियाड एवं क़्विज प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेंगे, उन्हें कई पुरस्कार और नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।

अगर आप बीएसईबी ओलंपियाड प्रतियोगिता 2022 में भाग लेना चाहते हैं तो हम आपको बता दें की, 8 जुलाई 2022 से इसकी आवेदन प्रतिक्रिया शुरू हो गयी हैं। इस प्रतियोगिता से संबंधित सभी जानकारी नीचे दी गई है, यदि आप भी इसमें भाग लेना चाहते हैं तो आपको इसकी सभी जानकारी पढ़नी होगी। इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी देख सकते हैं।

बिहार बोर्ड ओलंपियाड और क़्विज प्रतियोगिता 2022-23 तिथियां

आयोजनदिनांक
आवेदन प्रतिक्रिया शुरू होने की तिथि8 जुलाई 2022
आवेदन प्रतिक्रिया खत्म होने की तिथि15 जुलाई 2022
जिलास्तर पर ओलिंपियाड प्रतियोगिता की तिथि26 जुलाई 2022
राज्यस्तर पर ओलिंपियाड प्रतियोगिता की तिथि28 जुलाई 2022
जिलास्तर पर क़्विज प्रतियोगिता की तिथि27 जुलाई 2022
प्रमंडलस्तरीय पर क़्विज प्रतियोगिता की तिथि22 अगस्त 2022 से 15 सितंबर 2022
राज्यस्तर पर क़्विज प्रतियोगिता की तिथि18 सितंबर 2022

बिहार बोर्ड ओलंपियाड प्रतियोगिता 2022

इस प्रतियोगिता का आयोजन बिहार बोर्ड द्वारा छात्रों के लिए किया जा रहा है। इसमें तीन अलग-अलग विषयों पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला स्तर और राज्य स्तर पर भी प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी। अगर आप इसमें भाग लेना चाहते हैं तो जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करें। इस ओलंपियाड प्रतियोगिता से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी नीचे छात्रों को प्रदान की गई है।

बिहार बोर्ड ओलंपियाड आवेदन प्रक्रिया

समिति द्वारा संचालित इस अपना प्रतियोगिता में बिहार राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 और 10 में पढ़ने वाले सभी छात्र अपना शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें। इसके लिए आपको बिहार बोर्ड ओलंपियाड प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपने विद्यालय के प्राचार्य से संपर्क करना होगा।

बिहार बोर्ड ओलंपियाड प्रतियोगिता 2022 के प्रकार

  • BSEB Science Olympiad
  • BSEB English Olympiad
  • BSEB Maths Olympiad

बिहार बोर्ड ओलंपियाड प्रतियोगिता में तीन प्रकार की निम्न प्रतियोगिता परीक्षा होगी।

बिहार बोर्ड ओलंपियाड प्रतियोगिता का पुरस्कार

जिलास्तर पर पुरस्कार राशी

पुरस्कार के प्रकारपुरस्कार में मिलने वाले इनाम
प्रथम पुरस्कार (तीन विषयों में)20,000/- रूपये नगद एवं मेडल x  3 विषय x 38 जिला
द्वितीय पुरस्कार (तीन विषयों में)15,000/- रूपये नगद एवं मेडल x  3 विषय x 38 जिला
तृतीय पुरस्कार (तीन विषयों में)10,000/- रूपये नगद एवं मेडल x  3 विषय x 38 जिला
सांत्वना पुरस्कार (तीन विषयों में)8,000/- रूपये नगद एवं मेडल x  3 विषय x 38 जिला

राज्यस्तर पर पुरस्कार राशी

पुरस्कार के प्रकारपुरस्कार में मिलने वाले इनाम
प्रथम पुरस्कार (तीन विषयों में)एक लैपटॉप तथा 50,000/- रूपये नगद एवं मेडल x 3 विषय
द्वितीय पुरस्कार (तीन विषयों में)एक लैपटॉप तथा 25,000/- रूपये नगद एवं मेडल x 3 विषय
तृतीय पुरस्कार (तीन विषयों में)एक लैपटॉप तथा 10,000/- रूपये नगद एवं मेडल x 3 विषय
सांत्वना पुरस्कार (तीन विषयों में)एक लैपटॉप तथा  मेडल x 3 विषय

बिहार बोर्ड ओलंपियाड प्रतियोगिता 2022 पात्रता

  • बीएसईबी ओलंपियाड प्रतियोगिता 2022 के तहत राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र भाग ले सकते हैं।
  • इसके तहत केवल कक्षा 9वीं और 10वीं में पढ़ने वाले छात्र ही भाग ले सकते हैं।
  • इस प्रतियोगिता में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र और छात्र दोनों भाग ले सकते हैं।

बिहार बोर्ड क़्विज प्रतियोगिता 2022

BSEB Olympiad 2022 मे हिस्सा लेने के लिए प्रत्येक विघालय से केवल 2 – 2 विद्यार्थियो का चयन किया जायेगा और यही चयनित विद्यार्थी 27 जुलाई, 2022 को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले लिखित परीक्षा में भाग लेगे और लिखित परीक्षा के आधार पर जिले से प्रथम 16 छात्र – छात्राओं का चयन ( 4 टीम ) द्धार किया जायेगा आदि।

इस प्रतियोगिता मे हिस्सा लेने वाले व सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो को अलग – अलग स्तर पर लाभान्वित किया जायेगा जिसका पूरा ब्यौरा कुछ इस प्रकार से हैं:-

जिला स्तर पर मिलने वाली पुरस्कार राशि

प्रथम पुरस्कार ( 4 लोगो की टीम  )20,000 रुपय नकद एंव मेडल x 38 जिला
द्वितीय पुरस्कार ( सभी 3 विषयो में )16,000 रुपय नकद एंव मेडल x 38 जिला
तृतीय पुरस्कार ( सभी 3 विषयो में )12,000 रुपय नकद एंव मेडल x 38 जिला
सांत्वना पुरस्कार ( सभी 3 विषयो में )8,000 रुपय नकद एंव मेडल x 38 जिला

प्रमंडल स्तर पर मिलने वाले पुरस्कार राशि

प्रथम पुरस्कार ( 4 लोगो की टीम  )48,000 रुपय नकद एंव मेडल x 9 प्रमंडल
द्वितीय पुरस्कार ( 4 लोगो की टीम  )32,000 रुपय नकद एंव मेडल x 9 प्रमंडल
तृतीय पुरस्कार ( 4 लोगो की टीम  )24,000 रुपय नकद एंव मेडल x 9 प्रमंडल
सांत्वना पुरस्कार ( 4 लोगो की टीम  )16,000 रुपय नकद एंव मेडल x 9 प्रमंडल

राज्य स्तर पर मिलने वाले पुरस्कार राशि

प्रथम पुरस्कार ( 4 लोगो की टीम  )4 लैपटॉप तथा 20,000 रुपय नकद व मेडल
द्वितीय पुरस्कार ( 4 लोगो की टीम  )4 लैपटॉप तथा 16,000 रुपय नकद व मेडल
तृतीय पुरस्कार ( 4 लोगो की टीम  )4 किंडल तथा 8,000 रुपय नकद व मेडल
सांत्वना पुरस्कार ( 4 लोगो की टीम  )8,400 रुपय व मेडल
Telegram Facebook
Twitter Facebook Group
Google NewsApp Download

1 thought on “बिहार बोर्ड ओलिंपियाड एवं क़्विज प्रतियोगिता 2022 के लिए आवेदन प्रतिक्रिया शुरू”

  1. Sir mere school ka naam +2Mkp vidyapati high school laheriasarai darbhanga hai mere school mein quiz ki koi jaankari nahi hai mein kya mein apne school gya tha puchne ke liye lekin sir ko koi jaankari nahi hai

    Reply

Leave a comment