बिहार विद्यालय परीक्षा सिमिति ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए छात्रों को बड़ी राहत देते हुए, डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करने की डेट बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 11/08/2022 तक अपने डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, और किसी प्रकार के त्रुटि पाए जाने पर अपने स्कुल/कॉलेज में सुधार के लिए सम्पर्क कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड आधिकारिक ने विद्यार्थियों से कहा है कि डाउनलोड किए गए डमी पंजीयन कार्ड 2023 की विवरणी को ठीक से देख लें। यदि उनके डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में किसी भी तरह की कोई गलती नजर आए तो अपने विद्यालय के माध्यम से इसे ऑनलाइन सुधार कराया जा सकता है। 11 अगस्त 2022 तक विद्यालय के प्रधान डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में परीक्षार्थियों के नाम, माता-पिता के नाम, फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि से संबंधित गलतियों को ऑनलाइन सुधार सकेंगे। इसके लिए संबंधित छात्र-छात्राओं को अपने हस्ताक्षर के साथ डमी पंजीयन कार्ड की दो फोटो कॉपी के साथ विद्यालय प्रधान के पास जमा कराएंगे।
10वीं और 12वीं डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करने की डेट बढ़ी
जो छात्र अभी तक अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड नहीं किए हैं एवं उसमें जो त्रुटि पाया गया है उसका सुधार नहीं किए हैं तो उनके लिए बता दें कि, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 27 जुलाई 2022 से 11 अगस्त 2022 तक डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार करने के लिए एवं डाउनलोड करने के लिए समय दिया है
बिहार बोर्ड हर साल डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड और एडमिट कार्ड जारी करता है, इसके पीछे मकसद है कि छात्र इस बात को सुनिश्चित कर लें कि फॉर्म और डॉक्यूमेंट्स में कोई गलती ना हो। ऐसे अब जब अपना छात्र डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करें, तो उसे ध्यान से चेक करें। अगर छात्र को अपने नाम, माता-पिता के नाम, फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, लिंग या विषय में गड़बड़ी दिख रही है, तो तुरंत प्रिसिंपल के जरिए करेक्शन के लिए अप्लाई कर दें।
छात्र बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com या secondary.biharboardonline.com पर विजिट कर अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- BSEB Dummy Registration Card 2023 Download
- Bihar Board Inter Dummy Registration Card Download
- Bihar Board Matric Dummy Registration Card Download
ऐसे करें डमी पंजीयन कार्ड डाउनलोड
- बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ssonline.biharboardonline.com या secondary.biharboardonline.com पर विजिट करें।
- होमपेज पर ‘एडमिट कार्ड’ वाले टैब पर क्लिक करें।
- अब उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें बिहार मैट्रिक और इंटर डमी एडमिट कार्ड के बारे में लिखा हो।
- पूछे गए सभी विवरण दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें।
- अब आपका बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं का डमी पंजीकरण कार्ड 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।


डमी पंजीकरण कार्ड 2023 में ये सभी विवरण सही किया जा सकता है
- छात्र का नाम
- माता – पिता का नाम
- श्रेणी
- लिंग
- विषय
- फ़ोटो
- हस्ताक्षर
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक और इंटर का डमी पंजीकरण कार्ड 27 जुलाई 2022 को ही जारी किया गया था, जिसमें यदि छात्रों का नाम या किसी अन्य विवरण से कोई त्रुटि है, तो छात्र इसे 11 अगस्त 2022 तक ठीक करवा सकते हैं। बहुत सारे छात्रों द्वारा रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय छात्र का अपना नाम में स्पेलिंग और पिता के नाम की स्पेलिंग जैसी गलती हो जाती है जिसके कारण उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण बिहार बोर्ड द्वारा एडमिट कार्ड जारी करने से पहले डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किया जाता है, जिसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर उसे सुधारा जा सकता है।
dear sir help me kese kare sir koi video dal do 🙏 plese sir reply me