बिहार बोर्ड 10वीं वार्षिक 2023 ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म किया गया जारी

बिहार बोर्ड एग्जाम समिति ने बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक एग्जाम 2023 के लिए ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म, आवेदन शुल्क के विवरण के साथ मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड भी जारी कर दिए हैं। बिहार बोर्ड वार्षिक एग्जाम 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों के मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड अपने स्कूल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड ने 10वीं की एग्जाम 2023 में बैठने वाले सामान्य वर्ग के विद्यार्थीियों के लिए 980 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए 865 रुपये एग्जाम शुल्क निर्धारित किया गया है, ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म भरने की डेट इंटरमीडिएट एग्जाम की तरह 15 सितम्बर 2022 से 25 सितम्बर 2022 तक निर्धारित की गई है।

बिहार बोर्ड समिति की ओर से 15 सितम्बर 2022 को जारी नोटिस के अनुसार, कक्षा 10वीं के लिए मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान, मैट्रिक एग्जाम 2023 में शामिल होने वाले विद्यार्थी, पैरेंट्स और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) को सूचित किया गया है कि शिक्षण संस्थान प्रधान के माध्यम से डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में किए गए ऑनलाइन संशोधन के बाद अब विद्यार्थीियों के मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड बिहार बोर्ड समिति की वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर अपडेट कर दिए गए हैं। इसके साथ ही एग्जाम फॉर्म भी अपडेट किए गया है।

बिहार बोर्ड सभी स्कूलों के प्रिंसिपल अब रजिस्ट्रेशन कार्ड में दी गई सूचना के अनुसार, एग्जाम फॉर्म भरवाएं। बिहार बोर्ड समिति ने यह भी आदेश दिया है कि संस्था के प्रिंसिपल रजिस्ट्रेशन कार्ड के दो सेट प्रिंट आउट लेकर संस्थान में रखेंगे जिसमें से एक सिग्नेचर व मोहर के साथ विद्यार्थी को दिया जाएगा वहीं दूसरा स्कूलों के प्रिंसिपल के पास रिकॉर्ड के तौर पर रहेगा।

बिहार बोर्ड मैट्रिक का एग्जाम फॉर्म भरने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी

  • परीक्षा फॉर्म
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • पंजीकरण कार्ड
  • रोल नंबर
  • रोल कोड
  • ईमेल आईडी
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा फॉर्म शुल्क 2023

मद सामान्य कोटी आरक्षित कोटी 
ऑनलाइन एग्जाम आवेदन शुल्करु 70 /-रु 70 /-
ऑनलाइन इंट्री शुल्करु 30 /-रु 30 /-
एग्जाम शुल्करु 115 /-     –
विविध शुल्करु 400 /-रु 400 /-
अंकपत्र शुल्करु 170 /-रु 170 /-
औपबंधिक प्रमाण पत्र शुल्करु 110 /-रु 110 /-
विज्ञान आंतरिक शुल्करु 55 /-रु 55 /-
कुल रु 980 /-रु 865 /-
Read Also:  BSEB Inter Result 2023: जल्द आएगा बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2023 का रिजल्ट, यह रहा आधिकारिक अपडेट
Telegram Facebook
Twitter Facebook Group
Google NewsApp Download

Leave a comment