Bihar Board 10th Compartmental Exam बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए अब दो दिन शेष हैं। साथ ही इस परीक्षा की कॉपी चेकिंग की तैयारी शुरू कर दी गई है। बिहार बोर्ड ने इस संबंध में संबंधित जिलों को निर्देश दिए हैं। 12 मई 2022 से मैट्रिक कंपार्टमेंटल की कॉपी चेक की जाएगी। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि 11 मई तक संबंधित मूल्यांकन केंद्रों को कॉपी भेज दी जाएगी। इस संबंध में मुजफ्फरपुर समेत सात जिलों के डीएम को पत्र भेजा गया है।
आपको बता की मैट्रिक कंपार्टमेंटल-सह विशेष परीक्षा 2022 के लिए राज्य में 114 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इस परीक्षा में कुल 57,817 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जिनमें 34,165 छात्राएं एवं 23,652 छात्र हैं। वहीं मैट्रिक कंपार्टमेंटल-सह विशेष परीक्षा 2022 दो पालियों में आयोजित हो रही हैं।
ऐसी हैं तैयारी
बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिकुलेशन कंपार्टमेंटल-कम-स्पेशल परीक्षा 2022 के सफल संचालन के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम 04 मई 2022 से 09 मई 2022 तक सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक काम करता रहेगा. वहीं अगर मैट्रिक के संचालन में कोई दिक्कत आती है तो कंपार्टमेंटल-कम-स्पेशल परीक्षा 2022, बीएसईबी आप नियंत्रण कक्ष को 0612- 2232227 या 0612-2230051 पर सूचित करके समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड इंटर स्पेशल एग्जाम रिजल्ट इसी महीने के अंत तक
बिहार बोर्ड के मुताबिक मैट्रिक कंपार्टमेंटल स्पेशल एग्जामिनेशन 2022 का रिजल्ट इसी महीने यानी मई 2022 के आखिरी हफ्ते तक जारी कर दिया जाएगा।
Learn more about :- Bihar Board Will Take Fingerprint