बिहार की टॉपर बनीं रामायणी रॉय, टॉप 10 में 47 छात्र शामिल, पहली, दूसरी और तीसरी श्रेणी में इतने छात्र पास

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. छात्र बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 34 दिन बाद यह रिजल्ट जारी किया है. इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 79.88 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस बार औरंगाबाद की रामायणी राय बिहार टॉपर बनी हैं. वहीं नवादा की सानिया और मधुबनी के विवेक सेकेंड टॉपर बने हैं. इसके अलावा औरंगाबाद की प्रज्ञा तिवारी तीसरी टॉपर बनी हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस साल मैट्रिक परीक्षा 2022 में कुल 16 लाख 11 हजार 99 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे, जिसमें 12 लाख 86 हजार 971 अभ्यर्थी पास हुए हैं। मैट्रिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों का प्रतिशत 79.88 है। टॉप 10 में कुल 47 छात्र शामिल हुए हैं। जबकि 4 लड़कियों ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है। औरंगाबाद के दाउदनगर की रामयानी राय पहली टॉपर हैं। रामायणी राय को कुल 500 में से 487 अंक मिले हैं। रामायणी ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें 490 अंक मिलेंगे। इसके बावजूद वह इन नंबरों के साथ टॉपर बनकर काफी खुश हैं। बिहार मैट्रिक की टॉपर रामायणी राय भविष्य में पत्रकार बनना चाहती हैं।

बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर्स लिस्ट 2022 यहां देखे

रैंकछात्र का नाममार्क्स       शहर
1रामायणी रॅाय487औरंगाबाद
2सानिया कुमारी486नवादा
2विवेक कुमार ठुकार486मधुबनी
3प्रज्ञा कुमारी485 औरंगाबाद
4निर्जला कुमारी 484 पटना
5अनुराग कुमार 483भोजपुर
5सुसेन कुमार483जमुई
5निखिल कुमार483 केरई
6मुस्कान खातून 482भोजपुर
6प्रिया राज482 जमुई
6अंशु कुमारी482भागलपुर
6सत्यम कुमार 482समस्तीपुर
6प्रियांशु कुमार482समस्तीपुर
6रिंकी कुमारी482 भोजपुर
6एमडी मौसम राजा 482कटासारी शिवहरी
6जैकी कुमार482                          पटना
7शंभु कुमार481 औरंगाबाद
7शिवम ब्रजराज481  नालंदा
7 मोहम्मद हारिस एराजी481मुंगेर
8रोहित कुमार 480  शिवहर
8सत्यम सारथी480जमुई
8श्वेता भारती480भागलपुर 
8रणधीर कुमार480गया
8अविनाश कुमार480 समस्तीपुर 
9त्रिपाठी राज 479  औरंगाबाद 
9सावन कुमार सिन्हा 479किशनगंज
9सोनाली कुमारी479 पटना
9राजीव कुमार 479 जमुई 
9सौरभ कुमार 479लखीसराय
9निशांत राज479मुंगेर
9अतुल कुमार सिंह479कैमूर
10 मुस्कान कुमारी478नवादा
10रंजय कुमार 478गया
10आयुष कुमार 478जमुई
10ऋषिकांत कुमार478जमुई
10त्रिवेणी नारायण प्रिय478रोहतास 
10चंदन कुमार478गया
10परमानंद यादव478 बांका
10मोहम्मद सैफ अली 478 गोपालगंज
10प्रियांशु कुमारी478शिवहर 
10 सचिन कुमार478लखीसराय
10खुशी कुमारी478मुंगेर
10विपिन कुमार478कल्याणपुर
10आनंद कुमार478भागलपुर
10हिमांशु  शेखर 478वेस्ट चंपारण
10गोपाल कुमार478सहरसा
10ज्योति कुमारी478नालंदा

बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर घोषित इन टॉपर्स को राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा. सरकार द्वारा पहले की गई घोषणाओं के अनुसार, बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर्स 2022 को नकद पुरस्कार, लैपटॉप और किंडल बुक रीडर दिए जाएंगे।

bihar_board_10th_result_2022_toppers_list

पहली बार बिहार टॉपर को 97 फीसदी अंक मिले हैं

कुल 16,11,099 स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए थे, जिसमें 5,20, 179 छात्र था 7,90,920 छात्राएं थीं। प्रथम श्रेणी में- 4,24, 597, द्वितीय श्रेणी में- 3,47. 637 और तृतीय श्रेणी में 3,47, 637 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। कुल- 12, 86,971 स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जिसमें 6,78,110 छात्र और 6,08,861 छात्राएं हैं। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 के आज जारी टॅापर 10 की सूची में कुल 47 स्टूडेंट्स ने स्थान प्राप्त किया हैI

ये भी पढ़ें:  OFSS 11th Total Admission Seats: बिहार बोर्ड की इंटर कक्षा में 22 लाख से ज्यादा सीटों पर होंगे दाखिले, जल्द शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया

इस साल मैट्रिक परीक्षा में 16.48 लाख परीक्षार्थी हुए थे शामिल

 इस बार मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख 11 हजार 99 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें से 8 लाख 20 हजार 179 छात्र और 7 लाख 90 हजार 920 छात्राएं शामिल थीं. इस बार 79.88% बच्चे पास हुए हैं. इनमें 6 लाख 78 हजार 110 छात्र और 6 लाख 08 हजार 861 छात्राएं शामिल हैं. टॉप 10 में 47 छात्रों ने जगह बनाई है. जबकि टॉप 5 में आठ छात्र हैं. बता दें कि इस बार जो टॉपर्स की लिस्ट जारी की गई है उसमें आठ बच्चों के नाम शामिल हैं. टॉप 5 में 4 लड़के और 4 लड़कियां शामिल हैं.

WhatsappTelegram
TwitterFacebook
Google NewsBSEB App

Leave a comment