BSEB Matric 2nd Dummy Registration Card 2024: बिहार बोर्ड दसवीं की दूसरी डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार तिथि बढ़ीं, अब इस दिन तक कर सकेंगे संसोधन

वो सभी छात्र जो अगले वर्ष होने वाली Bihar School Examination Board की ओर से 2024 में Bihar Board 10th Annual Exam में शामिल होने वाले हैं। वे सभी छात्रों का BSEB Matric 2nd Dummy Registration Card 7 जुलाई 2023 को जारी किया गया था, जिसमें बताया गया था कि जिस छात्र का नाम, विषय, पता, इत्यादि Bihar Board 10th 2nd Dummy Registration Card 2024 में गलत है, वह इसे तयसीमा में आवेदन कर सुधार करवा सकते है।

BSEB 10th Second Dummy Registration Card 2024 Correction के लिए अंतिम तिथि 14 जुलाई 2023 तक निर्धारित थी, जिसे अब छात्रों के सुविधा को ध्यान में रखकर अंतिम तिथि 19 जुलाई 2023 तक बढ़ा दिया गया हैं ।

BSEB Patna ने ऑफिसियल नोटिस जारी किया है जिसमें बताया गया है कि जितने भी छात्र ने अब तक अपना BSEB Matric Second Dummy Registration Card 2024 में सुधार के लिए आवेदन नहीं किये हैं। उन सभी छात्रों के लिए अंतिम मौका देते हुए अंतिम तिथि को 6 दिन और विस्तारित कर अब छात्रों को उनके Bihar Second Dummy Registration Card 2024 10th में सुधार के लिए 19 जुलाई 2023 तक का मौका दिया गया हैं।

बिहार बोर्ड दसवीं डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2024 ऐसे करें डाउनलोड

  • बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondry.biharboardonline.com पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर ‘स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन कार्ड’ पर क्लिक करें
  • अब बीएसईबी 10वीं डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2024 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें और विवरण साझा करें
  • बिहार बोर्ड 10वीं डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2024 स्क्रीन पर लाइव होगा।
  • बीएसईबी मैट्रिक डमी पंजीकरण कार्ड 2024 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

बिहार बोर्ड दसवीं डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2024 बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं, ऐसा करने के लिए इन दो वेबसाइट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है – secondary.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in.

बिहार बोर्ड कक्षा 10 डमी पंजीकरण कार्ड

बिहार बोर्ड मैट्रिक डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2024 में मौजूद गलती का सुधार आपके विद्यालय द्वारा किया जाएगा। बिहार बोर्ड मैट्रिक के डमी पंजीकरण को डाउनलोड करने और सही करने के लिए बोर्ड ने आपके स्कूल/कॉलेज को पहले ही यूजर आईडी और पासवर्ड प्रदान कर दिया है।

बिहार बोर्ड दसवीं डमी रजिस्ट्रेशन 2024 में हुई गलतियों को सुधारने के लिए बीएसईबी द्वारा अंतिम तिथि 19 जुलाई 2023 तक तय की गयी हैं। अतः निर्धारित तिथि समाप्त होने के बाद रजिस्ट्रेशन में हुई गलती को सुधारा नहीं जाएगा, इसलिए सभी छात्र समय रहते रजिस्ट्रेशन में हुई गलतियों को सुधार लें, नहीं तो भविष्य में परेशानी होगी।

बिहार बोर्ड डमी पंजीकरण कार्ड पर उल्लिखित विवरण

  • छात्र का नाम
  • पाठशाला का नाम
  • माता का नाम
  • पिता का नाम
  • लिंग
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • जन्म की तारीख
  • वर्ग
  • राष्ट्रीयता

निम्नलिखित दिए गए विवरण बिहार बोर्ड डमी पंजीकरण कार्ड 2024 पर उल्लिखित होंगे जिन्हें प्रत्येक छात्र को सावधानीपूर्वक जांचना चाहिए।

Read Also:  BSEB Free Coaching Exam: बिहार नीट-जेईई मुफ्त कोचिंग प्रवेश परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड जारी, 17 सितम्बर से होगा परीक्षा
Telegram Facebook
Twitter Facebook Group
Google NewsApp Download

Leave a comment