BSEB Matric Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं टॉपरों के इंटरव्यू अंतिम चरण में, जानें कब जारी होगा परिणाम

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2023 को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। BSEB 10th Exam 2023 दे चुके 16 लाख से अधिक स्टूडेंट्स अब अपने Bihar Board 10th Result 2023 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

आपको बता दें की, मैट्रिक कॉपियों का मूल्यांकन का कार्य 14 मार्च 2023 को समाप्त हो चूका हैं। इसके साथ ही 25 मार्च 2023 से टॉपर्स का वेरिफिकेशन शुरू हुआ था, जो लगभग खत्म होने के कगार पर हैं। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं की, Bihar School Examination Board कल या परसो तक Bihar Board Matric Result प्रकाशित कर सकता हैं।

बता दें कि इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 16.37 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। मैट्रिक की परीक्षा 14 फरवरी 2023 से 22 फरवरी 2023 तक हुई थी। जिसके लिए पूरे राज्य में 1500 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक परीक्षा 2023 का परिणाम 31 मार्च 2023 से पहले जारी करने का लक्ष्य रखा गया हैं। न्यूज़ मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार मैट्रिक की कॉपियों की जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। फिलहाल टॉपर्स के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी अंतिम चरण पर है। इसके लिए सभी जिलों के टॉपर्स की कॉपी मंगवाई गई है।

वहीं, बिहार बोर्ड टॉपर्स को बुलाकर विशेषज्ञ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय में उनका इंटरव्यू ले रहे हैं, साथ ही लिखावट का मिलान भी किया जा रहा है।

जल्द खत्म होगा बिहार बोर्ड दसवीं टॉपर्स का वेरिफिकेशन

बिहार बोर्ड द्वारा परिणाम जारी करने की संभावित तिथि 31 मार्च 2023 निर्धारित की गई है। कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया भी अब पूरी कर ली गई है। अब बीएसईबी बोर्ड द्वारा टॉपर्स की अलग से जांच की जा रही है।

इसके लिए बोर्ड के विशेषज्ञ संभावित टॉपर्स का अलग से इंटरव्यू कर रहे हैं, ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो. इसमें तीन विषयों के विशेषज्ञ एक-एक करके टॉपर की जांच कर रहे हैं। यह प्रक्रिया पूरी होते ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

आपको बता दे की, इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 14 फरवरी 2023 से 22 फरवरी 2023 तक राज्य के 1500 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

Bihar Board Matric Annual Examination 2023 में 16 लाख 37 हजार 414 उम्मीदवार शामिल हुए थे। इनमें से 8 लाख 6 हजार 201 छात्रों और 8 लाख 31 हजार 213 छात्राओं ने भाग लिया था।

गौरतलब है कि पिछले साल 2022 में 10वीं का पासिंग प्रतिशत 79.88, जबकि साल 2021 में 78.17% था। साल 2020 में 80.59 फीसदी, 2019 में 80.73 फीसदी, 2018 में 68.89 फीसदी और 2017 में 50.12 फीसदी ने बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा पास की थी।

ऐसे चेक करें बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

  • सब्सेब पहले biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं
  • अब यहां Annual Secondary Examination Result के लिंक पर क्लिक करें
  • फिर अपना रोल नंबर और रोल कोड डालें।
  • इसके बाद कैप्चा कोड डालकर व्यू के बटन पर क्लिक करें
  • स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा, भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें
Read Also:  Bihar CM Nitish Kumar Inaugurates Country Largest Exam Center in Patna

क्या 31 मार्च 2023 को आएगा बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट?

सभी छात्र 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, इस उम्मीद में कि 31 मार्च 2023 को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।

लेकिन बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक का रिजल्ट जारी किए जाने के बारे में बिहार बोर्ड की तरफ से कोई भी ऑफिसियल सुचना नहीं जारी की गयी है।

क्योंकि टॉपर सत्यापन के बाद भी प्रक्रिया अंतिम चरण में है और टॉपर सत्यापन के बाद मैट्रिक का परिणाम घोषित किया जाएगा।

Telegram Facebook
Twitter Facebook Group
Google NewsApp Download

Leave a comment