शैक्षणिक सत्र 2024-25 मे 11वी कक्षा मे अध्ययनरत् वैसे विद्यार्थी जो माह मार्च मे आयोजित कक्षा 11वी के वार्षिक परीक्षा मे अनुत्तीर्ण हैं, अथवा शामिल नहीं हुए हैं, उनके लिए निर्देश है कि वे निर्धारित Bihar Board 11th Class Final Special Exam Date 2025 के अनुसार माह मई, 2025 की विशेष वार्षिक परीक्षा में निश्चित रूप से सम्मिलित होंगे।
अगर हम आपको सरल भाषा में बताएं तो Bihar School Examination Board ने उन सभी छात्रों को एक विशेष अवसर दिया है जो वर्तमान में 11वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं और किसी कारणवश इंटर प्रथम वर्ष की अंतिम परीक्षा में शामिल नहीं हो सके हैं। BSEB Patna ने 16 मई 2025 से 29 मई 2025 तक मई तक विशेष वार्षिक परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है, जिसका BSEB 11th Final Special Exam Date 2025 आप नीचे देख सकते हैं।
Bihar Board 11th Class Final Special Exam Date 2025
#BSEB #BiharBoard #Bihar #BiharNews pic.twitter.com/FbRxfzGTO7
— BsebResult.In (@BsebResult) May 12, 2024
कक्षा 11वीं की वार्षिक अथवा विशेष वार्षिक परीक्षा, 2025 में अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित विद्यार्थियों को कक्षा 12वीं मे नामांकन कराने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अर्थात् कक्षा 12वीं में 11वीं के उन्हीं विद्यार्थियों को प्रोननत (Promote) किया जाएगा, जो वार्षिक अथवा विशेष परीक्षा, 2025 में शामिल होकर उत्तीर्ण होंगे।
BSEB 11th Final Special Exam Date 2025
बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसईएस) ने 11वीं कक्षा के परीक्षा में फेल या वार्षिक परीक्षा के दौरान अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थियों को विशेष परीक्षा देने का मौका दिया है। बिहार बोर्ड ने विशेष परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है।
शिक्षा विभाग, बिहार ने कक्षा 11 के छात्रों के लिए विशेष वार्षिक परीक्षा की घोषणा की है, जो उन लोगों के लिए रीटेक का अवसर प्रदान करता है जो सामान्य वार्षिक परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाए थे या परीक्षा में भाग लेने में असमर्थ थे।
बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं विशेष परीक्षा 2025
आधिकारिक कार्यक्रम में बताया गया कि जो छात्र 2025 में कक्षा 11 की वार्षिक या विशेष वार्षिक परीक्षा में असफल होंगे या अनुपस्थित रहेंगे, उन्हें कक्षा 12 में नामांकन की अनुमति नहीं दी जाएगी। छात्र विज्ञान (आईएससी), कला (आईए) के लिए बिहार कक्षा 11 की विशेष परीक्षा कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं। ), वाणिज्य (आईसीओएम) और व्यावसायिक विषय आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर।
बिहार कक्षा 11वीं की विशेष परीक्षा 29 मई 2025 तक आयोजित की जाएगी, परीक्षा तीन-तीन घंटे की दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।
बिहार कक्षा 11वीं की विशेष परीक्षा का कार्यक्रम जारी
बिहार बोर्ड की विशेष परीक्षा 16 मई 2025 को निर्धारित है और 29 मई 2025 को समाप्त होगी। परीक्षा की अवधि 03 घंटे है जिसे 2 पालियों में विभाजित किया गया है। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
बीएसईबी 11वीं टाइम टेबल 2025 बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किया गया हैं। बिहार बोर्ड 11वीं परीक्षा 2025 की डेट शीट आधिकारिक तौर पर जारी होने पर इस पेज पर भी अपडेट कर दी गयी हैं ।
Programme of Intermediate Special Annual (for Class XI) Examination (Theory), 2025 Month—May 2025
एतद् द्वारा राज्य के +2 स्तर के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान, अध्ययनरत् विद्यार्थी, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा0 शि0) तथा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि शिक्षा विभाग के पत्रांक के द्वारा राज्य के उच्च विद्यालयों के कक्षा 11वीं की वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण / शामिल नहीं होने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष वार्षिक परीक्षा दिनांक 16 मई 2025 से आयोजित किए जाने का निर्णय संसूचित है | विशेष वार्षिक परीक्षा +2 विद्यालय / महाविद्यालय के स्तर पर संचालित होगी।
Bihar Board Class 11 Special Exam Date 2025 Out
BSEB 11 Special Final Exam 2025 Start Date | 16 May 2025 |
BSEB 11 Special Final Exam 2025 Last Date | 29 May 2025 |
Name of the Board | Bihar School Examination Board |
Name of Exam | Bihar Board 11th Board Exam 2025 |
Name of the Class | 11th |
Session | 2025-2026 |
Official Site | biharboardonline.bihar.gov.in |