इंटरमीडिएट सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय में नामांकन के लिए bihar board 11th first merit list 2024 जारी कर दी है। विद्यार्थियों को मेधा सूची में अपने नाम के सामने अंकित प्लस टू विद्यालयों में नामांकन कराना है। इसके लिए प्लस टू विद्यालय प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने विद्यार्थियों के नामांकन के लिए संकाय एवं विद्यालय बदलने के लिए 11 जून 2024 तक ऑनलाइन आवेदन करने का भी निर्देश दिया था। गौरतलब है कि मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों के इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ऑनलाइन आवेदन लिया गया था। विद्यार्थियों की मेधा सूची मैट्रिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई है। विद्यार्थियों द्वारा नामांकन के लिए विद्यालय का नाम दिया गया है।
Bihar Board Inter Merit List 2024 Download
- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी इंटर इंटिमेशन लेटर यानि मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको OFSS Bihar के आधिकारिक पोर्टल ofssbihar.org पर जाना होगा।
- Ofss बिहार पोर्टल के होम पेज पर दिए गए स्टूडेंट लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- अब आपको अपने कंट्री बोर्ड में बिहार इंटर इंटिमेशन लेटर डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करके अपना इंटिमेशन लेटर डाउनलोड करना होगा।
- आप अपना एप्लीकेशन नंबर डालकर सीधे भी इंटिमेशन लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। ऐसे में यह पोस्ट उन छात्रों के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है जिन्होंने बिहार बोर्ड से इंटर में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है और बिहार बोर्ड इंटर मेरिट लिस्ट 2024 के जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2024 मेरिट लिस्ट कब जारी होगी और इसे कैसे डाउनलोड करना है, इसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।
छात्र अपने मनपसंद स्कुल में ले सकते हैं एडमिशन
विद्यालय चयन के संबंध में विद्यार्थियों को निर्देश दिया गया था कि वे जहां से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण किए हैं, उसे प्रथम प्राथमिकता दें। निर्देश के आलोक में विद्यार्थियों ने नामांकन के लिए आवेदन दिया था। अब विद्यार्थी अपनी इच्छानुसार विद्यालय चयन एवं संकाय चयन के लिए 11 जून 2024 तक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से आवेदन कर सकते हैं। प्रधानाध्यापकों ने बताया कि पटना हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग द्वारा 8 मई 2024 को जारी उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसके तहत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को निर्देश दिया गया था कि इंटर में छात्रों का नामांकन उसी सरकारी विद्यालय में किया जाए, जहां से छात्रों ने मैट्रिक पास किया हो।
अवकाशकालीन न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद की एकलपीठ ने निधि कुमारी व अन्य की ओर से दायर रिट याचिका पर सुनवाई के बाद गुरुवार को यह आदेश दिया। प्रधानाध्यापकों ने बताया कि कुछ छात्र-छात्राएं ऐसे भी थे, जो शहर में रहकर पढ़ाई करते थे।
लेकिन, बोर्ड द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार उन्हें अपने पंचायत के प्लस टू विद्यालय में नामांकन कराना है। हालांकि, उनके द्वारा अपने आवेदन में अतिरिक्त विद्यालयों के नाम भी दिए गए थे, लेकिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्राथमिकता के आधार पर मेधा सूची प्रकाशित की गई है। ऐसी स्थिति में अगर वे छात्र-छात्राएं नामांकन के लिए विद्यालय व संकाय बदलते हैं, तो उनका नामांकन बोर्ड द्वारा जारी मेधा सूची के आधार पर होगा।