Bihar School Examination Board ने Bihar Board 12th Annual Exam 2024 के लिए परीक्षा फॉर्म और परीक्षा शुल्क का ब्योरा जारी कर दिया है। इसके साथ ही 12वीं परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण कराने वाले विद्यार्थियों के Bihar Board 12th Final Registration Card 2024 जारी कर दिए हैं।
BSEB Patna के लेटेस्ट नोटिस के अनुसार, +2 स्तर के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान, इंटर परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले छात्र, पैरेंट्स और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) को सूचित किया गया है कि शिक्षण संस्थान प्रधान के माध्यम से डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में किए गए ऑनलाइन संशोधन के बाद अब छात्र/छात्राओं के मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड समिति की वेबसाइट senior secondary.biharbordonline.com पर अपलोड कर दिए गए हैं। इसके साथ ही परीक्षा फॉर्म भी अपलोड किए जा चुके हैं।
सभी स्कूलों के प्रधान अब रजिस्ट्रेशन कार्ड में दी गई सूचना के अनुसार, परीक्षा फॉर्म भरवाएंगे। समिति ने यह भी आदेश दिया है कि संस्था के प्रधान रजिस्ट्रेशन कार्ड के दो सेट प्रिंट आउट कराकर संस्थान में रखेंगे जिसमें से एक हस्ताक्षर व मुहर के साथ छात्र को दिया जाएगा वहीं दूसरा विद्यालय प्रधान के पास रिकॉर्ड के तौर पर रहेगा।
बिहार बोर्ड 2024 12वीं एग्जाम फॉर्म | Bihar Board 12th Annual Exam 2024
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा फॉर्म 26 अगस्त 2023 से 9 सितम्बर 2023 तक ऑनलाइन भरे जायेंगे। वहीं 12वीं परीक्षा 2023 में पहली बार शामिल होने वाले नियमित/स्वतंत्र छात्रों को कुल परीक्षा शुल्क 1430 रुपए जमा कराने होंगे।
बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा फॉर्म 2024
बिहार बोर्ड 12वीं एग्जाम 2024 ऑनलाइन एग्जाम आवेदन पत्र भरने का कार्यक्रम अधिकारी सूचना में प्रकाशित किया जाता है। वैसे विद्यार्थी ने 12वीं (सत्र 2022-2024) रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा था वे अपने स्कूल कॉलेज से अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड लेकर एग्जाम फॉर्म भर सकते है। साथ ही जिन विद्यार्थी ने पिछले सत्र में रजिस्ट्रेशन कराया है और पिछले साल वार्षिक एग्जाम में अनुत्तीर्ण हुए हैं, या एग्जाम फॉर्म नहीं भर सके हैं, वे इस वर्ष सभी एग्जाम फॉर्म सुधार के लिए भरेंगे। रजिस्ट्रेशन कार्ड केवल तीन साल के लिए वैध होगा।
बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2022-2024 पूर्ण विवरण
बोर्ड का नाम | बिहार बोर्ड, पटना |
शैक्षिक सत्र | 2022-2024 |
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा फॉर्म शुरू तिथि | 26 अगस्त 2023 |
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा फॉर्म अंतिम तिथि | 9 सितम्बर 2023 |