बिहार बोर्ड द्वारा 12वीं कम्पाटमेन्टल सह विशेष परीक्षा, 2023 के सैद्धांतिक विषयों को परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के जो दिनांक 26 अप्रैल 2023 से 8 मई 2023 तक निर्धारित विशेष परीक्षा में शामिल होने वाले हैं।
उन सभी छात्रों का सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले bseb 12th supplementary admit card 2023 बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondry.biharboardonline.com पर जारी कर दिया गया है, वो सभी छात्र जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वो सभी दिनांक 8 मई 2023 तक अपना इन्टर कम्पाटमेन्टल सह विशेष परीक्षा सैद्धांतिक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
बिहार बोर्ड इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा, 2023 के सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा जो दिनांक 26 अप्रैल 2023 से 8 मई 2023 तक जिला मुख्यालय अवस्थित निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर संचालित होगी।
इस सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र/ छात्राओं का Bihar Board 12th Compartmental Admit Card 2023 समिति की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, जो दिनांक 8 मई 2023 तक अपलोड रहेगा।
बिहार बोर्ड इन्टर कम्पार्टमेन्टल सैद्धांतिक एडमिट कार्ड 2023
इस बिहार बोर्ड कंपार्टमेंटल सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र कृपया ध्यान दें, छात्रों का अपना प्रवेश पत्र अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान से सम्पर्क कर अपना प्रवेश-पत्र (शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा हस्ताक्षरित एवं मुहरयुक्त ) प्राप्त करना होगा, तथा परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि 26 अप्रैल 2023 से 8 मई 2023 तक की अवधि में अपने BSEB 12th Compartment Admit Card 2023 में अंकित परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित तिथि एवं पाली के अनुसार परीक्षा देने हेतु उपस्थित होना होगा।
#BSEB #BiharBoard #Bihar #BiharNews pic.twitter.com/fGgYHiWXBB
— BsebResult.In (@BsebResult) April 19, 2023
आपको बता दें की, केवल इंटर स्तर के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान अपने शिक्षण संस्थान से सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश-पत्र समिति द्वारा उपलब्ध कराये गए यूजर आई0डी0 एवं पासवर्ड के आधार पर समिति की उक्त वेबसाइट से डाउनलोड कर हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ संबंधित परीक्षार्थी में विवतरित कर सकते हैं।
यानि की छात्र को अपना कंपार्टमेंटल एग्जाम का एडमिट कार्ड लेने के लिए अपने स्कूल में जाना होगा, जहाँ से छात्र अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड 12वीं कम्पार्टमेंट परीक्षा तिथि 2023
Exam Dates | 1st Sitting (9:30 AM to 12:45 PM) | 2nd Sitting (2 PM to 5:15 PM) |
---|---|---|
26 April 2023 | Hindi (I.Sc., I.Com, I.A.) | Biology (I.Sc.), History (I.A.), English (Vocational) |
27 April 2023 | Physics (I.Sc.), Entrepreneurship (I.Com.), Psychology (I.A.) | Agriculture (I.Sc.), Music (I.A.), Hindi (Vocational) |
28 April 2023 | English (I.Sc., I.Com, I.A.) | Mathematics (I.Sc., I.A.), Business Studies (I.Com) |
2 May 2023 | Chemistry (I.Sc.), Economics (I.A., I.Com) | Geography (I.A.), Accountancy (I.Com), Foundation Course (Vocational) |
3 May 2023 | Sociology (I.A.), Elective Subject Trade Paper I (from sub code 404 to 430) (Vocational) | Political Science (I.A.), Elective Subject Trade Paper II (from sub code 431 to 457) (Vocational) |
4 May 2023 | Home Science (I.A.) | Philosophy (I.A.) |
6 May 2023 | Urdu, Maithili, Sanskrit, Prakrit, Magahi, Bhojpuri, Arabic, Persian, Pali, Bangla (I.Sc., I.Com, I.A., Vocational) | Computer Science, Multimedia and Web Technology (I.Sc., I.Com), Yoga and Physical Education, Computer Science, Multimedia and Web Technology (I.A.) |
8 May 2023 | Urdu, Maithili, Sanskrit, Prakrit, Magahi, Bhojpuri, Arabic, Persian, Pali, Bangla (I.Sc., I.Com, I.A.)Physics, Chemistry, Biology, Mathematics, Agriculture, Business Studies, Accountancy, Entrepreneurship, History, Political Science, Sociology, Economics, Psychology, Home Science, Geography, Music, Philosophy, Yoga and Physical Education | – |
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा 26 अप्रैल 2023 से 8 मई 2023 तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
सभी के लिए आवंटित समय प्रश्न पत्र 3 घंटे का होगा। यदि आप बीएसईबी विशेष परीक्षा तिथि सूचना 2023 डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
विज्ञान, कला, वाणिज्य और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
पहली पाली की परीक्षा 9:30 से 12:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 से 5:00 बजे तक होगी, बोर्ड छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय देगा, इस दौरान छात्रों को उत्तर लिखने की अनुमति नहीं होगी।
इसके साथ ही बीएसईबी के नोटिस में यह भी कहा गया है कि ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी तरह की दिक्कत होने पर छात्र हेल्पलाइन नंबर-0612-2230039 पर संपर्क कर सकेंगे।
दो पारी में आयोजित होंगी परीक्षाएं
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। सुबह का सत्र सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दोपहर का सत्र दोपहर 1:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा।
प्रैक्टिकल परीक्षाएं 20 अप्रैल 2023 से 22 अप्रैल 2023 तक आयोजित की जानी हैं। इस साल छात्रों को कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षाओं के लिए 15 मिनट की ‘कूल ऑफ’ अवधि दी जा रही है। 15 मिनट की इस ‘कूल ऑफ’ अवधि का उपयोग छात्र केवल प्रश्न पत्र पढ़ने, सोचने और अपने उत्तरों की योजना बनाने के लिए कर सकते हैं। छात्रों को इन 15 मिनट में चर्चा करने या उत्तर लिखने की अनुमति नहीं है।