BSEB Inter Original Certificate: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2023 की मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट जारी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर परीक्षा 2023 की मार्कशीट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट और स्कूल क्रॉस लिस्ट जारी कर दी है। छात्र अपने स्कूलों में जाकर प्राप्त कर सकते हैं, ये सभी प्रमाण पत्र जिलेवार उपलब्ध करा दिए गए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Board Inter Exam 2021-23 के लिए छात्र / छात्रा एवं इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 में सम्मिलित छात्र / छात्रा, उनके अभिभावक, संस्थान के प्रधान, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि सत्र 2021-23 परीक्षा के लिए सूचीकृत छात्र, छात्रा का सूचीकरण प्रमाण पत्र तथा इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 में सम्मिलित छात्र एवं छात्रा का अंक पत्र, औपबंधिक-सह-प्रव्र॒जन प्रमाण पत्र एवं क्रॉस लिस्ट (CTR) शिक्षण संस्थानवार समिति द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में दिनांक 25 मई 2023 को भेज दिया गया है, जो दिनांक 17 मई 2023 से वितरण हेतु उपलब्ध रहेगा।

17 मई 2023 से सभी प्रमाणपत्रों का वितरण छात्रों के बीच होगा

आपको बता दें कि 17 मई 2023 से इंटर परीक्षा में सम्मिलित छात्र अपने स्कूल जाकर मार्कशीट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट, इत्यादि प्राप्त कर सकते हैं।

इसके लिए पास छात्रों को अपना एडमिट कार्ड एवं रसीद लेकर अपने कॉलेज अथवा स्कुल में जाना होगा तभी छात्रों का 12वीं का अंक प्रमाण पत्र, आदि दिया जाएगा।

Bihar Board 12th Exam 2023 Marksheet and Migration Certificate released

Bihar School Examination Board ने कहा है कि जिन लोगों ने अभी तक 12वीं की परीक्षा 2023 के लिए पंजीकरण और परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया है, उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान न करें।

ऐसे स्कूलों की सूची inter23.biharboardonline.com पर अपलोड की गई है. यदि इन विद्यालयों के प्रधान 17 मई 2023 से 25 मई 2023 तक बकाया राशि का भुगतान करते हैं, तो उन्हें शुल्क के भुगतान के बाद ही अंक प्रमाण पत्र और अन्य प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रव्रजन प्रमाणपत्र पर उल्लिखित जानकारी

  • छात्र का नाम
  • माता का नाम
  • पिता का नाम
  • जन्म तिथि
  • रोल नंबर
  • रोल कोड
  • विद्यालय का नाम
  • वर्ग
  • लिंग
  • श्रेणी
  • पास होने का वर्ष
  • विषय

बिहार बोर्ड 12वीं की मार्कशीट 2023 जारी

BSEB ने इंटर परीक्षा 2023 की मार्कशीट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट और स्कूल क्रॉस लिस्ट जारी कर दी है। ये सभी जरूरी दस्तावेज परीक्षार्थियों के लिए विभिन्न जिलों को उपलब्ध करा दिए गए हैं। छात्र आज और अभी से बिहार बोर्ड इंटर की मार्कशीट और सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।

आपको बता दें कि मार्कशीट का मतलब परीक्षा में प्राप्त अंकों की तालिका या विवरण होता है। मार्कशीट विभिन्न विषयों के प्राप्त अंकों को दर्शाती है जो छात्र द्वारा अर्जित किए गए हैं।

ये भी पढ़ें:  BSEB 12th Result 2024 Topper Verification Soon: बिहार बोर्ड बारहवीं टॉपर्स के इंटरव्यू के लिए बुलाने की तैयारी शुरू, रिकॉर्ड समय में आएगा रिजल्ट
WhatsappTelegram
TwitterFacebook
Google NewsBSEB App

36 thoughts on “BSEB Inter Original Certificate: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2023 की मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट जारी”

  1. bihar board 12th compartmental marksheet aur migration certificate college me kab tak aaye ga
    2023 ka

    Reply
  2. Sir mere college 1000 rupees liya J a raha hai
    Marksheet ke liye
    Sbs inter college sani basantpur
    (Siwan)

    Reply
  3. Sir Hamare collge mai marksheet ka 500 maang raha hai kiya kare
    C. k. J College ,Harari , Jhanjarpur, Madhubani

    Reply
  4. Sir inter ka special exam ka marksheet nhi aayea hai college mai kbatk aajyega sir please notify us and CLC and migration and provisional certificate etc.
    Year 2022 @bseb

    Reply

Leave a comment