बिहार बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 का ऑरिजिनल मार्कशीट के साथ इंटरमीडिएट व्यवसायिक परीक्षा 2024 का मूल प्रमाण पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेज दिया गया है। आपको बता दें की, 2024 के वार्षिक परीक्षा एवं व्यवसायिक परीक्षा में में उत्तीर्ण हो चुके सभी छात्र एवं छात्राओं का Bihar Board 12th Original Certificate 2024 अब उनके स्कुल/कॉलेज में भेज दिया गया हैं।
सभी इक्छुक छात्र जो वर्ष यानि 2024 में बिहार बोर्ड से 12वीं कक्षा में पास हो चुके हैं, वो सभी अपना ओरिजिनल मार्कशीट अपने स्कूल या कॉलेज में जाकर फाइनल सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। कृपया ध्यान दे, अभी ओरिजिनल मार्कशीट 2024 वर्ष के छात्रों का जारी हुआ हैं।
बिहार बोर्ड 12वीं पास छात्रों का फाइनल सर्टिफिकेट हुआ जारी
पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 का मूल प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। बोर्ड ने मूल प्रमाण पत्र सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में भेज दिया है।
सभी शिक्षण संस्थान के प्रधान जिला शिक्षा कार्यालय से मूल प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं, बोर्ड ने 2024 के साथ-साथ इंटर व्यावसायिक परीक्षा के सफल स्टूडेंट्स का भी मूल प्रमाण पत्र भेजा गया है।
#BSEB #BiharBoard #Bihar #BiharNews pic.twitter.com/60cWChQunm
— BsebResult.In (@BsebResult) May 16, 2023
How to Collect BSEB 12th Original Marksheet 2024?
BSEB 12th Original Marksheet 2024 और अन्य प्रमाण पत्र लेने के लिए छात्रों को संबंधित स्कूल जाना होगा। वहां छात्र को स्कूल/कॉलेज आईडी कार्ड और अन्य दस्तावेज दिखाने की जरूरत पड़ेगी, जिससे ये साबित हो सके की, आप इसी स्कुल/कॉलेज के छात्र थे, इसके लिए आप अपने एडमिट कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं।
Bihar School Examination Board स्कुल/कॉलेज प्रबंधक द्वारा आपके छात्र होने का सत्यापन हो जाने के बाद आपको स्कुल के द्वारा ओरिजनल मार्कशीट मिल जाएगा। मार्कशीट मिलने के बाद आपको रेजिस्टर में अपना हस्ताक्षर करना होगा, जिससे ये साबित हो सके की, अपने अपना ऑरिजिनल मार्कशीट प्राप्त कर ली हैं। आपको बता दे की, छात्र केवल अपने स्कूल/कॉलेज से ही मूल प्रमाण पत्र एकत्र कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड की मूल मार्कशीट का उपयोग
- अंक पत्र में परिणाम प्रकाशित करने की तिथि या मार्क शीट जारी करने की तिथि शामिल है
- मार्क शीट यूनिक नंबर
- मूल अंकतालिकाओं में कुछ सुरक्षा विशेषताएं होती हैं जो एक अनधिकृत व्यक्ति द्वारा प्रस्तुत नहीं की जा सकती हैं।
- मार्क शीट नंबर जिसे सर्टिफिकेट नंबर के रूप में भी जाना जाता है जो साक्षात्कार या परामर्श के सत्यापन समय का उपयोग करता है।
मूल अंकतालिका केवल इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों/उम्मीदवारों के सत्यापन के लिए मानी जाती है।
मेरा भी बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना है मेरे पास सभी दस्तावेज है लेकिन ओरिजिनल सर्टिफिकेट इंटर का नहीं है क्या करें कृपया करके जवाब दें🙏🏻
Session 2019 ka intermediate ka correction date kab niklega sir please ???
इसकी सुचना जल्द ही बोर्ड आधिकारिक द्वारा की जाएगी ।
मूल प्रमाण पत्र
आप मूल प्रमाण पत्र अपने स्कुल में जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
Bihar board intermediate kaa marks sheet kab milega please reply
इस वर्ष 2023 में पास हुए छात्रों का ओरिजनल मार्कशीट अगले वर्ष यानि 2024 में जारी किया जायेगा। ज्ञात हो, पहले मूल मार्कशीट प्रकाशित होने में 2 वर्षों का समय लगता था।
sir muje bihar student credit card ke liye apply karna h sare documents ready hai bas original marksheet ka need hai……mai kya karu kya online copy se mera loan pass hojayega??
मेरा भी यही समस्या है क्या करू
Sir mughe maarksheet lena hai 2019 ka kese milega kyoki phle Wale kho gya hai
Pata n
Bseb
2019 Matric scrutiny ka marksheet kab milega
Sir 2023 ka results hmm download nhi Kar payein ABB kaishe download Kar sakte h