बिहार बोर्ड विद्यालय परीक्षा समिति ने हाईस्कूल के 9वीं व 10वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए Bihar Board 1st Terminal Exam 2024 कार्यक्रम जारी कर दिया है। प्रथम आवर्तक परीक्षा 23 अगस्त 2024 से 27 अगस्त 2024 तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
9वीं व 10वीं की प्रथम आवर्तक परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण मंगलवार से शुरू हो गया। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए वितरण केंद्र से जिले भर के हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक व उनके प्रतिनिधि शिक्षकों ने प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिकाओं का उठाव किया।
इस दौरान वितरण केंद्र पर काफी चहल-पहल रही। वितरण केंद्र प्रभारी धर्मेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि 9वीं व 10वीं की प्रथम आवर्तक परीक्षा के लिए सामग्री का वितरण शुरू कर दिया गया है। मंगलवार के अलावा 22 अगस्त गुरुवार को भी परीक्षा सामग्री विद्यालयों को उपलब्ध करा दी गयी हैं।
दो पाली में ली जाएगी परीक्षा
बोर्ड की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 23 अगस्त 2024 को प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक मातृभाषा हिंदी, बांग्ला, उर्दू और मैथिली की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में द्वितीय भारतीय भाषा संस्कृत, हिंदी, अरबी, भोजपुरी और फारसी की परीक्षा दोपहर 12.45 बजे से 2.15 बजे तक होगी।
24 अगस्त 2024 को प्रथम पाली में दृष्टिबाधित छात्रों के लिए विज्ञान और संगीत की परीक्षा होगी. दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी।
27 अगस्त 2024 को प्रथम पाली में गणित और दूसरी पाली में अंग्रेजी (सामान्य) की परीक्षा होगी। परीक्षा के बाद सभी स्कूल के प्रधानाध्यापक नौवीं और दसवीं की सावधिक परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड की ओर से उपलब्ध कराए गए विहित प्रपत्र में चार सितंबर तक अनिवार्य रूप से तैयार कर लेंगे, जिसके बाद उसे जिला शिक्षा कार्यालय के माध्यम से बिहार बोर्ड को भेज दिया जाएगा।
कक्षा 9वीं से 12वीं की Bihar Board 1st Terminal Exam 2024 कोड अनुसार तैयार प्रश्न पत्र
डीएन हाईस्कूल में स्कूल कोड के अनुसार तीन दिनों में बांटी जाएगी सामग्री – 20 से 22 तक होना है वितरण, 23 से 31 तक स्कूलों में होगी परीक्षा मुजफ्फरपुर. जिले के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 23 से 28 अगस्त तक प्रथम सावधिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसको लेकर बिहार बोर्ड की ओर से प्रश्नपत्र व परीक्षा संबंधी सामग्री भेज दी गई है। जिले के डीएन हाईस्कूल में तीन दिनों तक परीक्षा सामग्री वितरित की जाएगी। बोर्ड की ओर से परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद 20 से 22 अगस्त तक सामग्री वितरित की जाएगी। संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक को कहा गया है कि वे स्वयं या अधिकृत दूत भेजकर परीक्षा सामग्री प्राप्त कर लें। 9वीं व 10वीं की परीक्षा 23 से 28 अगस्त के बीच होगी। वहीं 11वीं व 12वीं की परीक्षा 23 से 31 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। डीईओ अजय कुमार सिंह ने सभी संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजकर गोपनीय सामग्री का उठाव समय पर करने का निर्देश दिया है। कहा है कि परीक्षा सामग्री नहीं मिलने में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर संबंधित प्रधानाध्यापक जिम्मेदार होंगे।—–
मैट्रिक कोड, इंटरमीडिएट कोड 20 अगस्त – कोड 51001 से 51115 तक वाले विद्यालय – कोड 31001 से 31150 तक वाले विद्यालय 21 अगस्त – कोड 51301 से 51502 तक वाले विद्यालय – कोड 31151 से 31300 तक वाले विद्यालय 22 अगस्त – कोड 51801 से 51917 तक वाले विद्यालय – कोड 31301 से 31478 तक वाले विद्यालय