बिहार बोर्ड नौवीं की वार्षिक परीक्षा 24 फरवरी 2023 से आयोजित की गयी, जो 28 फरवरी 2023 तक दो पालयिों में आयोजित गयी। एवं 1 मार्च 2023 को प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन के साथ ही BSEB 9th Exam 2023 का समापन हो गया।
आपको बता दें की, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा तयसीमा के अनुसार वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया है। साथ ही Bihar Board 9th Exam 2023 समिति की देख-रेख में आयोजित की गयी हैं, एवं नौवीं कक्षा का प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट भी बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा सभी स्कूलों में भेजा गया था।
9वीं की वार्षिक परीक्षा 24 से 28 फरवरी तक हुआ आयोजित
Bihar School Examination Board की तरफ से जारी सुचना के आधार पर Bihar Board 9th Exam 2023 की परीक्षा 24 फरवरी 2023 से लेकर 28 फरवरी 2023 तक आयोजित करायी गयी। जिसके बाद प्रैक्टिकल परीक्षा 01 मार्च 2023 को आयोजित करा, परीक्षा समाप्त हो गयी हैं।
Bihar Board 9th Exam Date के तयतिथि के अनुसार 24 फरवरी 2023 को प्रथम पाली में विज्ञान एवं द्वितीय पारी में गणित विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 25 फरवरी 2023 को प्रथम पारी में सामाजिक विज्ञान, जबकि दूसरी पारी में अंग्रेजी विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 27 फरवरी 2023 को मातृभाषा एवं द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा एवं 28 फरवरी 2023 को एच्छिक विषयों की परीक्षा ली जाएगी।
15 मिनट प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दिया गया था समय
दोनों पालिओ में 15 मिनट का आरंभिक समय परीक्षार्थिओं को प्रश्न पत्र पढ़ने व समझने के लिए दिया गया था। स्पास्टिक (Spastic), दृष्टिबाधित एवं ऐसे दिव्यांग परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ थे, उनको लेखक रखने की अनुमति दी गयी थी। ऐसे परीक्षार्थी को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय छतिपूर्ति के रूप में दिया गया था।