BSEB 9th Exam Date 2023: बिहार बोर्ड नौवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा कल से शुरू

बिहार बोर्ड शैक्षणिक वर्ष 2022-2023 नौवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 24 मार्च 2023 से आयोजित होगी, जो की 28 मार्च 2023 तक लिखित परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। वहीं 1 मार्च 2023 को प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।

बिहार बोर्ड के छात्र जो 9वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे थें, उन सभी छात्रों का BSEB 9th Exam Date 2023 बीते 30 जनवरी 2023 को जारी किया गया था।

बिहार बोर्ड कक्षा 9वीं परीक्षा 2023 का समय सारणी जारी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से कक्षा 9वीं में पढ़ रहे छात्रों के लिए डेटशीट जारी करने की सुचना जारी की गयी हैं। जो भी विद्यार्थी 9वीं कक्षा में उनके लिए बिहार बोर्ड की तरफ से वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम BSEB Class 9th Time Table 2023 जारी कर दिया गया हैं। इसके लिए बिहार बोर्ड की तरफ से अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर इसकी सुचना 30 जनवरी 2023 को जारी कर दी गयी थी।

Bihar School Examination Board की तरफ से जारी सुचना के आधार पर Bihar Board 9th Class Exam Date 2023 कक्षा 9वीं की परीक्षा 24 फरवरी 2023 से लेकर 28 फरवरी 2023 तक आयोजित करायी जायेगी। उसके बाद प्रैक्टिकल परीक्षा 01 मार्च 2023 को लिया जाएगा।

BSEB 9th Time Table 2023

Exam DateFirst SittingSecond Sitting
24 फरवरी 2023112- विज्ञान
दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए (विज्ञान के स्थान पर 125-संगीत)
110 – गणित
(दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए)गणित के स्थान पर 126 – गृह विज्ञान
25 फरवरी 2023111- सामाजिक विज्ञान113-अंग्रेजी (सामान्य)
27 फरवरी 2023मातृभाषा (101- हिंदी, 102- बंगला , 103- उर्दू एवं 104- मैथली)द्वितीय भारतीय भाषा (105 -संस्कृत , 106-हिंदी , 107-अरबी , 108-फारसी एवं 109 -भोजपुरी)
28 फरवरी 2023ऐच्छिक विषय (114- उच्च गणित, 115 -वाणिज्य , 116- अर्थशास्त्र , 121 – फारसी , 122 संस्कृत , 123 -अरबी एवं 124 – मैथली) ( 117 – ललित कला, 118 -गृह विज्ञान, 119 – नृत्य एवं 120 संगीत)ऐच्छिक विषय (व्यावसायिक ट्रेड) 127 – सुरक्षा , 128 – ब्यूटीशियन , 129 – टूरिज्म , 130 – रिटेल मैनेजमेंट , 131- ऑटोमोबाइल, 132- इलेक्ट्रोनिक्स एंड हार्डवेयर , 133 -ब्यूटी एंड वेलनेस , 134- टेलिकॉम तथा 135 – आई.टी./आई.टी.ज.

BSEB 9th Practical Exam Time Table 2023

Dateप्रथम पाली (First Sitting)द्वितीय पाली (Second Sitting)
1 मार्च 2023ऐच्छिक विषय यथा :- 117 ललित कला, 118 गृह विज्ञान , 119 नृत्य एवं 120 संगीत (दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के द्वारा 125- संगीत विषय सहित)व्यावसायिक ट्रेड 127 – सुरक्षा (Security) , 128 – ब्यूटीशियन , 129 – टूरिज्म , 130 – रिटेल मैनेजमेंट , 131 – ऑटोमोबाइल , 132 – इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड हार्डवेयर , 133 – ब्यूटी एंड वेलनेस , 134 – टेलिकॉम तथा 135 – आई.टी./आई.टी.ज.
Read Also:  BSEB 12 Answer Key 2023: बिहार बोर्ड इंटर आंसर-की 2023 पर आपत्ति करने का आज आखिरी मौका
Telegram Facebook
Twitter Facebook Group
Google NewsApp Download

Leave a comment