शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 9वीं में अध्ययनरत वैसे विद्यार्थी जो मार्च माह में आयोजित कक्षा 9वीं की वार्षिक परीक्षा में फेल हो गये हैं या शामिल नहीं हुए हैं, उन्हें निर्धारित Bihar Board 9th Special Final Exam Date 2024 में शामिल होने का निर्देश दिया जाता है, माह मई 2024 में विशेष वार्षिक परीक्षा में अवश्य सम्मिलित होंगे।
अगर हम आपको सरल भाषा में बताएं तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने उन सभी छात्रों को एक विशेष अवसर दिया है जो वर्तमान में 9वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं और किसी कारणवश वार्षिक फाइनल परीक्षा में शामिल नहीं हो सके हैं। बीएसईबी पटना ने 16 मई 2024 से 22 मई 2024 तक विशेष वार्षिक परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है, जिसकी बीएसईबी 9वीं अंतिम विशेष परीक्षा तिथि 2024 आप नीचे देख सकते हैं।
Bihar Board 9th Special Final Exam Date 2024
#BSEB #BiharBoard #Bihar #BiharNews pic.twitter.com/3yqr2RRW4K
— BsebResult.In (@BsebResult) May 12, 2024
कक्षा 9 के छात्रों के लिए विशेष वार्षिक परीक्षा 16 मई 2024 से शुरू होगी और 22 मई 2024 तक चलेगी। परीक्षा की अवधि तीन घंटे है, जिसे दो पालियों में विभाजित किया गया है। पहली शिफ्ट सुबह 9: 30 बजे से दोपहर 11 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4:45 बजे तक होगी।
Bihar Board 9th Special ExamDate 2024
माह मई, 2024 में 09वीं कक्षा में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए विशेष वार्षिक परीक्षा आयोजित करने के संबंध में आप निचे सही से समझ सकते हैं।
राज्य के माध्यमिक स्तर के मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान, अध्ययनरत विद्यार्थी, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा0 शि0) तथा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि शिक्षा विभाग के पत्रांक द्वारा राज्य के माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 09वीं की वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण / शामिल नहीं होने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष वार्षिक परीक्षा दिनांक 16 मई 2024 से आयोजित किए जाने का निर्णय संसूचित है, विशेष वार्षिक परीक्षा विद्यालय के स्तर पर संचालित होगी | विशेष वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम निम्नवत् है:-
Bihar Board 9th Class Final Exam Time Table
बिहार बोर्ड 9वीं विशेष वार्षिक परीक्षा प्रायोगिक परीक्षा डेट 2024
दिनांक 15 मई 2024 (बुधवार) को प्रथम पाली में ऐच्छिक विषय यथा-117-ललित कला, 118-गृह विज्ञान, 119-नृत्य एवं 120-संगीत (दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के द्वारा 125-संगीत विषय सहित) एवं द्वितीय पाली में व्यावसायिक ट्रेड 127-सुरक्षा (Security), 128-ब्यूटिशियन (Beautician), 129-टदूरिज्म (0५11), 130-रिटेल मैनेजमेंट (Retail Management), 131-ऑटोमोबाईल (Automobile), 132-इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर (Electronics & H/W), 133-ब्यूटी एण्ड वेलनेस (Beauty & Wellness), 134-टेलीकॉम (Telecom) तथा 135-आई0टी0 / आई0टीज0 (IT/ITes) की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित होगी।
नोटः- दोनों पालियों में 15 मिनट का आरम्भिक समय परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने व समझने के लिए दिया गया है। स्पॉस्टिक, दृष्टिबाधित एवं वैसे दिव्यांग परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, को लेखक रखने की अनुमति दी जाएगी। ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय के रूप में दिया जायेगा।
Bihar Board 9th Special Annual Exam Exam Date 2024
BSEB 9 Special Final Exam 2024 Start Date | 16 May 2024 |
BSEB 9 Special Final Exam 2024 Last Date | 22 May 2024 |
Board Name | Bihar School Examination Board (BSEB) |
Exam Name | Bihar Board 9th Board Exam 2024 |
Class Name | 11th |
Session Year | 2024-2025 |
Official Site | biharboardonline.bihar.gov.in |
शेक्षणिक सत्र 2023-24 में 9वीं कक्षा में अध्ययनरत वैसे विद्यार्थी जो माह मार्च में आयोजित कक्षा वीं के वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण है अथवा शामिल नहीं हुए हैं, उनके लिए निर्देश है कि वे निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार माह मई, 2024 की विशेष दाता परीक्षा में निश्चित रूप से सम्मिलित होंगे | कक्षा 9वीं की वार्षिक अथवा विशेष वार्षिक परीक्षा, 2024 में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को कक्षा 10वीं में नामांकन कराने की अनुमति नहीं दी जाएगी | अर्थात कक्षा 10वीं में 9वीं के उन्हीं विद्यार्थियों को प्रोन्नत (Promote) किया जाएगा, जो वार्षिक अथवा विशेष परीक्षा, 2024 में शामिल होकर उत्तीर्ण होगें।
Related Post
Expert Tips for BSEB Final Exam 2025: बिहार बोर्ड परीक्षा में इन गलतियों से बचें, कक्षा 12वीं एवं 10वीं एग्जाम के लिए एक्सपर्ट टिप्स
Expert Tips for BSEB Final Exam 2025: बिहार बोर्ड की वार्षिक परीक्षा 2025 शुरू होने में बहुत कम समय बचा है। Bihar School Examination Board की ओर से ...
Mobile Prohibited In BSEB Examination Centre: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा केंद्र पर शिक्षकों और अन्य कर्मियों को मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित
Mobile Prohibited In BSEB Examination Centre: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट परीक्षा कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है। परीक्षा को कदाचारमुक्त बनाने के लिए शिक्षा ...
Seating Arrangement According to Question Paper Number and Roll Number: बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 में बैठने की व्यवस्था प्रश्न पत्र संख्या और रोल नंबर के अनुसार होगी
Seating Arrangement According to Question Paper Number and Roll Number: बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 में हर केंद्र पर अभ्यर्थियों की सीट मार्क की जाएगी। हर छात्र का रोल ...
Gel Pen is Not Allowed in BSEB Exam: बिहार बोर्ड ने छात्रों को वार्षिक परीक्षा 2025 में इस पेन का इस्तेमाल नहीं करने का आदेश दिया
Gel Pen is Not Allowed in BSEB Exam: Bihar School Examination Board द्वारा इस वर्ष परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले सभी छात्रों को आदेश दिया हैं की, ...