Bihar Board Compartment Exams Cancelled, Result Tomorrow at 5 PM

By Shreya Sinha

Updated On:

Bihar Board Compartment Exams Cancelled

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना ने बिहार बोर्ड 10वीं कम्पार्टमेंटल के करीब दो लाख छात्रों को पास कर दिया है। Bihar Board Compartment Exams Cancelled बिहार बोर्ड ने बिना परीक्षा की अभ्यर्थियों को ग्रेस अंक देकर पास कर दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार बोर्ड ने कोरोना की स्थतिति को देखते हुए छात्रों को पास करने का फैसला किया और आज कक्षा 10 कंपार्टमेंटल का रिजल्ट जारी कर दिया। Bihar Board Compartment Exams Cancelled इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक में 1,21,316 छात्रों और इंटर में 97,474 कंपार्टमेंटल परीक्षा का फॉर्म भरा था। बिहार बोर्ड और सरकार के इस फैसले अब सभी छात्र पा हो गए हैं।

बिहार बोर्ड कम्पार्टमेंट का रिजल्ट छात्र आज शाम यानि की, 19 जून 2021 के शाम 5:00 बजे डाउनलोड कर पाएंगे।

Notice: बिहार बोर्ड ने की घोषणा, 2021 में कंपार्टमेंटल परीक्षा नहीं लेगी बिहार बोर्ड, एक एवं दो विषय में फेल छात्रों को मिलेगा ग्रेस अंक, कोरोना संक्रमण को लेकर परीक्षा नहीं लेने का हुआ फैसला, इंटर परीक्षा 2021 में 97,474 छात्र. और मैट्रिक में 1,21,316 छात्र हुए ग्रेस अंक पाकर पास।

बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंटल के आवेदन फॉर्म 12 अप्रैल से भरे गए थे वीं इंटर कंपार्टमेंल के फॉर्म 14 अप्रैल से भरे गए थे। Bihar Board Compartment Exams Cancelled बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट इस साल 26 मार्च 2021 को जारी कर दिया गया था जोकि देश के सभी बोर्डों से रिकॉर्ड सबसे तेज और सबसे पहले रिजल्ट जारी किया गया था।

Bihar Board Compartment Exams Cancelled

Download BSEB Compartment Exam Result 2021

Download Bihar Board 12th Compartment Exam Result 2021Click Here
Download Bihar Board 10th Compartment Exam Result 2021Click Here

Bihar Board 10th Compartment Exam Cancelled 2021

विजय कुमार चौधरी, मंत्री, शिक्षा विभाग ने दिनांक 18 जून 2021 को बताया कि, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा, 2021 की परीक्षा संपन्‍न कराकर परीक्षाफल प्रकाशित किया जा चुका है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी एक या दो विषयों में अनुन्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए अब कम्पार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न विषम परिस्थिति के चलते आगामी 2-3 माह में भी कम्पार्टमेंटल परीक्षा कराया जाना संभव प्रतीत नहीं होता है।

दूसरी ओर, अगर 2-3 माह बाद कम्पार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन किया भी जाता है, Bihar Board Compartment Exams Cancelled तो परीक्षाफल का प्रकाशन अक्टूबर-नवंबर माह के पहले संभव नहीं हो पायेगा। फलस्वरूप विद्यार्थियों को इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने का लाभ भी नहीं मिल पायेगा और कम्पार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने की पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों के भविष्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना थी।

उपरोक्त परिस्थिति में छात्रहित के मद्देनजर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षा, 2021 में एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को अपवादस्वरूप कुछ अतिरिक्त ग्रेस अंक देकर उत्तीर्ण करने की समिति के प्रस्ताव से शिक्षा विभाग ने सहमति प्रदान की है।

BSEB Compartment Result 2021 Tomorrow at 5 PM

इस क्रम में मंत्री, शिक्षा विभाग ने घोषणा किया कि इस निर्णय के तहत अतिरिक्त ग्रेस से उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों का परीक्षाफल तैयार कर लिया गया है जो समिति के आधिकारिक वेबसाइट पर दिनांक 19 जून 2021 के अपराहन 05:00 बजे से उपलब्ध रहेगा, जिसपर विद्यार्थी अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इस अवसर पर संजय कुमार, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग एवं आनन्द किशोर, अध्यक्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें:  Bsebinter.org 2025 Bihar Board 12th Marksheet Download
Bihar Board Compartment Exams Cancelled

वार्षिक परीक्षा 2021 के पूर्व में घोषित इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे में 13,40,267 विद्यार्थी में से 10,48,846 विद्यार्थी यानि 78.26 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए थे। एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण छात्रों को अतिरिक्‍त ग्रेस अंक दिए जाने के इस निर्णय से अब कुल 97,474 विद्यार्थी (कला संकाय में 53,939 विद्यार्थी, वाणिज्य संकाय में 1814 विद्यार्थी, विज्ञान संकाय में 41,691 विद्यार्थी तथा वोकेशनल में 30 विद्यार्थी) भी उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार, अब कुल उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या 11,46,320 होती है जो सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का 85.53 प्रतिशत हो जाता है।

इसी प्रकार, अतिरिक्त ग्रेस अंक दिए जाने के परिणामस्वरूप मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2021 में एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण छात्रों में से कुल 1,21,316 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। पूर्व में मैट्रिक वार्षिक परीक्षाफल, 2021 में सम्मिलित 16,54,171 विद्यार्थियों में से 12,93,054 यानि कुल 78.7 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे। इस प्रकार, अब इस परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की कुल संख्या 14,14,370 हो गई है जो 85.50 प्रतिशत होता है।

इस अवसर पर मंत्री, शिक्षा विभाग ने बताया कि छात्रों के हित में लिए गए राज्य सरकार के इस निर्णय से हजारों विद्यार्थी लाभान्वित होंगे तथा कोरोना महामारी से उत्पन्न विकट स्थिति के बावजूद उनका एक वर्ष खराब नहीं होगा।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ही पूरे देश का एकमात्र बोर्ड है जिसने इन्टरमीडिएट एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का समय आयोजन किया तथा उसका ससमय परिणाम जारी किया।

आज सी०बी०एस०ई०, आई०्सी०एस०ई० एवं अन्य राज्यों के परीक्षा बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन नहीं किए जाने के कारण मूल्यांकन के अन्य विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। पिछले वर्षों में भी समिति द्वारा ससमय इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक के परीक्षाओं का आयोजन कर नतीजे भी देश में सबसे पहले प्रकाशित किया है जो सराहनीय है।

Related Post

BSEB Matric Exam Application Form 2025 Apply Secondary.biharboardonline.com

BSEB Matric Exam Application Form 2025 Pdf Download has been issued by the Bihar School Examination Board. All the students who are going to appear in the next ...

Original BSEB 10th Registration Card 2025 Bihar Board Download

If you are also a student of Bihar Board 10th Class and will take the class bseb10th board annual exam in 2025, then your bseb 10th registration card ...

Regsecondary Bihar Board Online Com 2025 Registration Card Regsecondary.biharboardonline.com

Bihar Board of Secondary Education released the Bihar Board 10th Dummy Registration Card for the next academic year 2024-25 on 10 July 2024. The last date to download ...

Bihar Board Original Inter Registration Card Download 2023 2024 Link

बिहार बोर्ड द्वारा प्रथम, द्वितीय डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड एवं तृतीये डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करने के पश्चात अब बिहार बोर्ड द्वारा इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए Bihar ...

Leave a comment