बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) से संबद्ध शिक्षण संस्थानों में 12वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी जो वर्ष 2025 में आयोजित JEE/NEET की प्रतियोगिता परीक्षा तथा इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होंगे। ये परीक्षार्थी चयन के उपरांत समिति द्वारा Bihar Board Free Engineering Medical Coaching के लिए संचालित प्रथम बैच 2023-25 के साथ एक वर्षीय (One Year) Course 4 शिक्षण (Teaching) प्राप्त करेंगे।
बिहार सरकार बिहार बोर्ड के 12वीं कक्षा के छात्रों को इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करती है। बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) गरीब छात्रों को जेईई और एनईईटी के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करता है। बीएसईबी छात्रों के आवास और भोजन का भी भुगतान करता है। बीएसईबी की इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
Bihar Board Free Engineering Medical Coaching 12th Class
ऑनलाइन आवेदन का तारीख | अप्रैल 4, 2024 |
ऑनलाइन आवेदन का आखरी तारीख | मई 17, 2024 |
बोर्ड का नाम | Bihar School Examination Board |
BSEB Free Coaching Website | https://coaching.biharboardonline.com/index |
यहां हम आपको बता रहे हैं कि 12वीं कक्षा के छात्र जेईई और एनईईटी के लिए मुफ्त कोचिंग का लाभ कैसे उठा सकते हैं। आपको बता दें कि इंजीनियरिंग और मेडिकल की फ्री कोचिंग के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 28 मार्च है. बीएसईबी 12वीं कक्षा के छात्रों को मुफ्त आईआईटी जेईई और एनईईटी परीक्षा पाठ्यक्रम प्रदान करता है।
बिहार बोर्ड की निःशुल्क जेईई और एनईईटी कक्षाओं के लिए आवेदन करें
- सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट coaching.biharboardonline.com पर जाएं।
- छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मुफ्त कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- यहां छात्रों को जेईई और एनईईटी कोचिंग के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और फॉर्म भरना होगा.
- छात्रों से आवेदन शुल्क 100 रुपये लिया जाएगा. जिसे ऑनलाइन भरना होगा.
- आवेदन के बाद छात्रों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से निःशुल्क कोचिंग के लिए किया जाएगा।
#BSEB #BiharBoard #Bihar #BiharNews pic.twitter.com/gsLrPTS7yB
— BsebResult.In (@BsebResult) May 10, 2024
Bihar Board Free Coaching BSEB Super 50 चयन की प्रक्रिया यहां समझे
- BSEB के इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन हेतु https:/coaching.biharboardonline.com/index पर लिंक “Registration For BSEB 12th Class Students desirous of taking admission in Residential Teaching at Patna for JEE/NEET पर क्लिक करें।
- इच्छुक विद्यार्यी दिनांक 17.05.2024 तक आवेदन करेंगे, जिसके लिए सौ रूपये (100) आवेदन शुल्क देय होगा।
- निर्धारित अवधि में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा।
BSEB JEE NEET Free Coaching
छात्रों को पढ़ाई के दौरान निःशुल्क आवास और भोजन की सुविधा मिलती है। हर महीने छात्रों को दो बार ओएमआर टेस्ट या सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट की प्रैक्टिस कराई जाती है. शंका समाधान के लिए अलग से कक्षाओं की भी व्यवस्था की गई है।
इस BSEB JEE NEET Free Coaching योजना के तहत, बिहार बोर्ड के 12वीं कक्षा के छात्रों को NEET और JEE की तैयारी विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा कराई जाती है, जो पहले कोटा, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता जैसी जगहों के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में पढ़ा चुके हैं। आइए जानते हैं कि बिहार बोर्ड के 12वीं कक्षा के छात्र इस मुफ्त कोचिंग के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं।