बिहार बोर्ड ने सभी सर्टिफिकेट को किया ऑनलाइन, अब घर बैठे मंगाएं सॉफ्ट कॉपी

बिहार बोर्ड ने सभी सर्टिफिकेट को किया ऑनलाइन, अगर आपने बिहार बोर्ड से मैट्रिक या इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है और मूल प्रमाण पत्र या मार्कशीट के लिए कार्यालय जा रहे हैं तो यह खबर आप अवश्य ही पढ़ें। बिहार बोर्ड ने 39 साल के सभी सर्टिफिकेट ऑनलाइन कर दिया हैं। अब बिहार बोर्ड से मैट्रिक और इंटर पास कर चुके छात्र अगर दोबारा अपनी मार्कशीट या मूल प्रमाण पत्र प्राप्त करना चाहते हैं, तो उनकी सभी सेर्टिफिकेट की सॉफ्ट कॉपी बड़ी ही आसानी से मिल जाएगी। इसके लिए आपको बस घर बैठे बिहार बोर्ड को एक ईमेल भेजना होगा। और ई-मेल द्वारा आवेदन करने के तुरंत बाद आपको प्रमाण पत्र मिल जाएगा।

जैसे की आप सभी जानते हैं की, इससे पहले बिहार बोर्ड के पास मैनुअल सर्टिफिकेट मिलता था। बिहार बोर्ड ने सभी सर्टिफिकेट को किया ऑनलाइन, 2010 से पहले बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटर के सर्टिफिकेट डिजिटल नहीं थे। ऐसे में अब बिहार बोर्ड ने 1983 से अब तक के सभी प्रमाणपत्रों को डिजिटल कर दिया है। पहले छात्र जरूरत पड़ने पर आवेदन करते थे और उसके बाद वे मूल प्रमाण पत्र या मार्कशीट ले पाते थे। इसमें भी काफी समय लगता था और आने-जाने में भी परेशानी होती थी। अब बिहार बोर्ड के लाखों छात्र इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

बिहार बोर्ड ने 39 साल के सर्टिफिकेट को किया ऑनलाइन | बिहार बोर्ड ने सभी सर्टिफिकेट को किया ऑनलाइन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बोर्ड ने 1983 से अब तक 10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट को डिजिटल किया है।
2010 से पहले के मैट्रिक और इंटर सर्टिफिकेट डिजिटल नहीं थे।
छात्र ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी आवेदन कर सकेंगे।
1960 से 1982 तक के सर्टिफिकेट भी जल्द ऑनलाइन होंगे।

बिहार बोर्ड ने 39 साल के सभी सर्टिफिकेट ऑनलाइन कर दिए हैं। बिहार बोर्ड ने सभी सर्टिफिकेट को किया ऑनलाइन, मैट्रिक और इंटर पास कर चुके छात्र अगर दोबारा अपनी मार्कशीट या मूल प्रमाण पत्र लेना चाहते हैं तो उसकी सॉफ्ट कॉपी आसानी से मिल जाएगी। इसके लिए आपको बस घर बैठे बिहार बोर्ड को एक ईमेल भेजना होगा।

कहीं भी आवेदन कर सकते हैं

छात्र ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं, अब छात्रों को आवेदन के लिए पटना आने की जरूरत नहीं होगी, छात्र देश के कोने-कोने से ऑनलाइन कर सकते हैं, वही ऑफलाइन आवेदन दिल्ली के अलावा नौ संभागों में क्षेत्रीय कार्यालय से किया जा सकता है क्षेत्रीय कार्यालय। बोर्ड की मानें तो अगर छात्र सही जानकारी के साथ आवेदन करता है तो आपका सर्टिफिकेट कम समय में जारी हो जाता है।

bseb marksheet online upload

उम्र छुपाकर परीक्षा देने वाले आ रहे हैं पकड़ में

बोर्ड सूत्रों की मानें तो कई ऐसे छात्र प्रमाणपत्र को डिजिटाइज करने में पकड़े जा रहे हैं, जिन्होंने दो बार अपनी उम्र छिपाकर मैट्रिक की परीक्षा दी है, ऐसे छात्रों की सूची भी बोर्ड द्वारा तैयार की जा रही है। डिजिटाइजेशन का काम शुरू हो चुका है, जल्द ही 1960 से 1982 तक के बचे हुए सर्टिफिकेट भी डीजल के होंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
ये भी पढ़ें:  Bihar Board 11th Dummy Registration Card Link Here

10वीं पास सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

2017 या उसके बाद आयोजित सीबीएसई परीक्षाओं के डिजिटल प्रमाण पत्र डिजिलॉकर में उपलब्ध हैं। प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए छात्र डिजिलॉकर आवेदन में लॉग इन कर सकते हैं

वर्ष 1983 के पहले वाले सर्टिफिकेट भी होंगे अपलोड

कहा जाता है कि 1983 से पहले के सभी प्रमाणपत्रों का डिजिटलीकरण नहीं किया जा सका था। हालांकि इसे अपलोड करने का काम जारी है, सर्टिफिकेट के डिजिटल होने से बिहार से बाहर रहने वाले छात्रों को आसानी से इसका फायदा मिलेगा। क्योंकि बिहार में रहने वाले छात्र आसानी से पटना आ जाते थे लेकिन बाहर रहने वाले छात्रों को दिक्कत होती थी, अब यह बहुत सुविधाजनक होने जा रहा है।

Related Post

Bihar Board 12th Original Certificate 2024: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की मूल मार्कशीट जारी, स्कुल/कॉलेज से कर पाएँगे प्राप्त

बिहार बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 का ऑरिजिनल मार्कशीट के साथ इंटरमीडिएट व्यवसायिक परीक्षा 2024 का मूल प्रमाण पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेज दिया गया ...

Bihar Board Original Inter Registration Card Download 2023 2024 Link

बिहार बोर्ड द्वारा प्रथम, द्वितीय डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड एवं तृतीये डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करने के पश्चात अब बिहार बोर्ड द्वारा इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए Bihar ...

BSEB Exam Form PDF 2025 Download for Matric & Intermediate

Hello, the date of the Bihar Board Inter and Matric examination form has come. All the candidates who are going to appear in the class 12th board examination ...

BSEB 12th Original Registration Card 2025 Download Link

The BSEB 12th Original Registration Card 2025 has been issued for the inter students by the Bihar Board Examination Committee, Patna. All the students who want to fill ...

11 thoughts on “बिहार बोर्ड ने सभी सर्टिफिकेट को किया ऑनलाइन, अब घर बैठे मंगाएं सॉफ्ट कॉपी”

  1. Dear sir good morning
    Dear sir my name spelling mistake please create my name spelling
    My sartificate name spelling is vir Kumar mandal but my name spelling is veer Kumar mandal please provide the the create spelling
    Thanks veer Kumar mandal
    My rool no 0299 rool code 06299
    Year 1994 my date of birth 19-10-1979

    Reply

Leave a comment