बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए भरे गये Bihar Board Registration Form के आधार पर BSEB 12th Dummy Registration Card 6 जून 2023 का जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स अपना Bihar Board Dmmy Registration Card 2023 12th Download कर उसमें लिखी गईं डिटेल् का मिलान करें। डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में उनके नाम, माता व पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, लिंग, विषय आदि के बारे में जानकारी देखनी हैं।
Bihar Board 12th Dummy Registration Card 2024 में दी गई जानकारी में अगर को गलती हो तो उसमें सुधार कराएं। स्कूल और कॉलेज प्राचार्य द्वारा secondary.biharboardonline.com पर जाकर User ID और Password के माध्यम से bihar board intermediate dummy registration card को डाउनलोड किया जा सकता है। डमी रजिस्ट्रेशन में सुधार के लिए बोर्ड द्वारा 6 जून 2023 से 16 जून 2023 तक का समय दिया गया है।
स्टूडेंट्स Bihar 12th Dummy Registration Card में त्रुटि सुधार कराने के लिए अपने हस्ताक्षर के साथ डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड की दो प्रतियां अपने स्कूल प्रमुख के पास जमा करा देंगे।
Correction in BSEB Inter Dummy Admit Card 2024
अगर बिहार बोर्ड इंटर डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2024 में अब भी कोई गलती है तो आप स्कूल/कॉलेज में जाकर इसे ठीक करवा सकते हैं। यह सुधार स्कूल/कॉलेज द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा, आप इसे स्वयं नहीं कर सकते।
आपको बस स्कूल/कॉलेज को त्रुटि के बारे में सूचित करना है। जिसके बाद सुधार कर फाइनल रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया गया है, जिसकी मदद से इंटर बोर्ड परीक्षा दे सकते हैं, डमी प्रवेश पत्र में त्रुटि तीन दिसंबर तक सुधारी जा सकेगी। Bihar School Examination Board ने कहा कि ऑनलाइन भरे गए परीक्षा फॉर्म के आधार पर ही अभ्यर्थियों के डमी प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।
गलतियों के सुधार के लिए डमी एडमिट कार्ड 6 जून 2023 को अपलोड किया जाएगा। शिक्षण संस्थान के प्रमुख डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे। इसके बाद इसे अनिवार्य रूप से छात्रों को दिया जाएगा। अंकित सभी विवरणों का मिलान करेगा। सभी छात्रों को ईमेल और मोबाइल पर एडमिट कार्ड मैसेज भेज दिया गया है।
बिहार 12वीं डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
- बिहार 12वीं डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं।
- इसके बाद, अब बीएसईबी 12वीं डमी पंजीकरण कार्ड 2024 के लिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद, स्कूल कोड सहित अपना डेटा दर्ज करें और फिर सबमिट करें।
- इसके बाद कार्ड को डाउनलोड करके भविष्य के लिए रख लें।
बिहार बोर्ड 12वीं डमी पंजीकरण कार्ड 2024 पर उल्लिखित विवरण में उम्मीदवार का नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, माता का नाम और अन्य विवरण शामिल होंगे। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड मिलने के बाद डिटेल्स को ध्यान से चेक कर लें।
Akash Kumar