राज्य में Bihar Board 12th Result Passed एवं स्नातक पास करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि (क्रमश 25 हजार रुपये एवं 50 हजार रुपये) जल्द मिलेगी।
चालू कित्त वर्ष में मुख्यमंत्री बालिका (इंटर व स्नातक) प्रोत्साहन योजना के तहत 400 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
BSEB Inter Class पास करने वाली लाभुक छात्राएं अब आनलाइन आवेदन करेंगी। उसके आधार पर उन्हें समय से प्रोत्साहन राशि मिलेगी, जबकि स्नातक पास डेढ़ लाख छात्राओं को प्रोत्साहन राशि उनके खाते में भेजने की तैयारी हो रही है।
#BSEB #BiharBoard #Bihar #BiharNews pic.twitter.com/lGAGxuicTi
— BsebResult.In (@BsebResult) May 3, 2023
स्नातक पास छात्रों को मिलेगा 50 हज़ार का छात्रवृति
स्नातक पास छात्राओं को प्रौत्साहन राशि अविलंब उपलब्ध कराने को लेकर सरकार गंभीर है। यही कारण है कि शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों से मिले फीडबैक के आधार पर उच्च स्तरीय समीक्षा की है।
इसमें पाया गया कि स्नातक उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को समय से मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना देने हेतु व्यवस्था को आसान बनाने की आवश्यकता है। इसे गंभीरता से लेते हुए विभाग ने आनलाइन आवेदन की व्यवस्था की है।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक उत्तीर्ण करने वाली किस छात्रा ने कब आवेदन किया, वह आवेदन उसके कालेज से किस तिथि में संबंधित विश्वविद्यालय को अनुशंसित किया गया और फिर उसे विश्वविद्यालय ने सप्ताह भर में सत्यापित करके शिक्षा विभाग को भेजा या नहीं, ये सब पोर्टल पर विभाग को दिखेगा और उन आवेदनों के सत्यापन में देरी होने पर पोर्टल संबंधित विश्वविद्यालय के अधिकारी को आगाह करते हुए ‘रिमाइड भी करता रहेगा।
सभी विश्वविद्यालयों के शिक्षकों के वेतन मद में 820 करोड़ 59 लाख जारी
राज्य सरकार ने सभी विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों के मार्च से मई तक के वेतन मद में 820 करोड़ 59 लाख 56 हजार 869 रुपये जारी किए हैं।
इस राशि से सभी 15 विश्वविद्यालयों, अंगीभूत महाविद्यालयों और अल्पसंख्यक महाविद्यालयों के शिक्षकों तथा कर्मचारियों, के वेतन आदि का भुगतान होगा।
पटना विश्वविद्यालय को 54 करोड़ 55 लाख 71 हजार 389, मगध विश्वविद्यालय को 116 करोड़ 1 लाख 58 हजार 734, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय को 78 करोड़ 82 लाख 4 हजार 929, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय को 49 करोड़ 8 लाख 69 हजार 30, जय प्रकाश विश्वविद्यालय को 60 करोड़ 31 लाख 26 हजार 524, बीएन मंडल विश्वविद्यालय को 63 करोड़ 39 लाख 57 हजार 603, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को 86 करोड़ 42 लाख, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को 3 करोड़ 89 लाख, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय को 28 करोड़ 63 लाख 73 हजार 164, मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय को 2 करोड़ 18 लाख 2 हजार 258, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय को 87 करोड़ 7 लाख 67 हजार 820, पूर्णिया विश्वविद्यालय को 22 करोड़ क2 लाख 67 हजार 486 और मुंगेर विश्वविद्यालय को 7 करोड़ 97 लाख 38 हजार 685 रुपये आवंटित किए गए हैं ।