Bihar School Examination Board द्वारा सभी संबंधितों को सूचित किया जाता है कि, Bihar Board Intermediate Annual Exam 2023 की उत्तरपुस्तिका के स्क्रूटिनी के पश्चात जिन परीक्षार्थियों के अंक में परिवर्तन हुआ है, उनका अंक पत्रादि एवं इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा, 2023 में सम्मिलित छात्र / छात्रा का अंक पत्र, औपबंधिक-सह-प्रब्रजन प्रमाण पत्र एवं क्रॉस लिस्ट (C.T.R.) शिक्षण संस्थानवार समिति द्वारा प्रतिनियुक्त विशेष दूत के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेज दिया गया हैं।
विदित हो कि व्यावसायिक पाठयक्रम के परीक्षार्थी का अंक पत्रादि पूर्व में ही जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेजा जा चुका है।
साथ ही BSEB Patna द्वारा निर्देश दिया गया हैं की, सभी +2 स्तर के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान से अनुरोध है कि अपने संस्थान के छात्र/छात्रा का अंक पत्र, औपबंधिक-सह-प्र्रजन प्रमाण पत्र एवं Hi लिस्ट (C.T.R.) जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से स्वयं अथवा विधिवत् प्राधिक्त प्रतिनिधि के माध्यम से अनिवार्य रूप से प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।
बिहार बोर्ड इंटर स्क्रूटनी और कंपार्टमेंटल परीक्षा 2023 की मार्कशीट जारी
इसके साथ ही BSEB Bihar Board द्वारा कहा गया है की, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त किये गए अंक पत्रादि का मिलान अवश्य कर लेंगे | यदि अंक पत्रादि के पैकेट में किसी दूसरे शिक्षण संस्थान के छात्र / छात्रा का अभिलेख प्राप्त हो जाय, तो उसे अपने अग्रसारण पत्र के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में अविलम्ब वापस करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि संबंधित शिक्षण संस्थान को प्राप्त कराया जा सके।
#BSEB #BiharBoard #Bihar #BiharNews pic.twitter.com/mBHG4R3zC0
— BsebResult.In (@BsebResult) July 15, 2023
अंक पत्र एवं औपबंधिक-सह-प्र्रजन प्रमाण पत्र संबंधित छात्र /छात्रा को अविलम्ब प्राप्त करायेंगे एवं इसकी पावती तथा क्रॉस लिस्ट अपने संस्थान में सुरक्षित संघारित रखेंगे। यदि किसी संस्थान का अंक पत्रादि प्राप्त नहीं होता है, तो उनके प्रधान जिला शिक्षा पदाधिकारी को अनिवार्य रूप से सूचित करेंगे, ताकि अंक पत्रादि उपलब्ध कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
इसके साथ ये भी निर्देश दिया गया हैं, जिन शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा परीक्षार्थी का सूचीकरण / परीक्षा आवेदन भरे जाने के मद में शुल्क जमा नहीं किया गया है अथवा कम शुल्क जमा किया गया है। उन शिक्षण संस्थान की सूची जिला शिक्षा कार्यालय में भेजा गया है, साथ ही समिति की वेबसाईट पर भी अपलोड है। वैसे शिक्षण संस्थान के प्रधान को बकाया शुक्ल ऑनलाइन रूप से दिनांक 25 जुलाई 2023 तक जमा करने हेतु अवधि विस्तार किया जाता है, शुल्क जमा नहीं करने की में उनका मूल प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा। इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी।
शिक्षण संस्थान से मिलेगा अंक प्रमाणपत्र
हम छात्रों को बता दें की, उनका Bihar Board 12th Scrutiny Result 2023 Marksheet एवं Bihar Board 12th Compartmental cum Special Exam Result 2023 Marksheet उनके अपने स्कुल अथवा कॉलेज से मिलेगा, जहां से उन्होंने पढ़ाई की हैं।
साथ ही सभी शिक्षण संस्थान के प्रधान को विशेष रूप से सूचित किया जाता है कि छात्र / छात्रा का अंक पत्रादि वितरण करने से पूर्व उसका मिलान शिक्षण संस्थान में रक्षित अभिलेख से अवश्य कर लें मिलान कर लेने के उपरांत यदि किसी छात्र / छात्रा / का अंक पत्र में त्रुटिपूर्ण फोटो यथा-किसी दूसरे छात्र-छात्रा या व्यक्ति का फोटो मुद्रित हो अथवा फोटो मुद्रित नहीं हो अथवा अस्पष्ट फोटो मुद्रित हो, तो वैसे अंक पत्र संबंधित छात्र / छात्रा को हस्तगत् नहीं कराया जाय।
ऐसे त्रुटिपूर्ण अंक पत्र संगत साक्ष्य सहित अपने अग्रसारण पत्र के साथ समिति कार्यालय के अकादमिक भवन अवस्थित संबंधित जिला के परीक्षा प्रशाखा (उ0मा0) में दिनांक 30 जुलाई 2023 तक अनिवार्य रूप से जमा करना / कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि उसका सुधार करने की कार्रवाई की जा सके। निर्धारित तिथि तक विवरणी जमा नहीं करने स्थिति में यदि किसी छात्र / छात्रा के अंक पत्र में फोटो संबंधित त्रुटि रह जाती है, तो इस पर विचार नहीं किया जाएगा और इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी।