Bihar School Examination Board ने आज 4 जुलाई 2023 को Bihar Board Inter second dummy registration card 2024 जारी कर दिया हैं। बिहार बोर्ड ने वर्ष 2024 के लिए इंटरमीडिएट के BSEB Intermediate 2nd Dummy Registration Card आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com से डाउनलोड किया जा सकता हैं। आपको बता दें की, यह डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड बिहार बोर्ड की वेबसाइट 10 जुलाई 2023 तक उपलब्ध रहेगा।
आपको बता दें की, आगामी इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 (सत्र 2022-2024) में सम्मिलित होने वाले वैसे सभी विद्यार्थी, जिनका ऑनलाईन सूचीकरण आवेदन दिनांक 30 जनवरी 2023 तक संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा भरा गया था, का डमी सूचीकरण कार्ड (Dummy Registration Card) त्रुटि सुधार हेतु समिति की वेबसाईट seniorsecondary.biharboardonline.com पर दिनांक 30 जून 2023 तक अपलोड किया गया था।
उक्त अवधि तक डमी सूचीकरण कार्ड में सुधार के उपरांत पुनः संशोधित द्वितीय डमी सूचीकरण कार्ड समिति के उक्त वेबसाईट पर अपलोड किया गया है, जो दिनांक 10 जुलाई 2023 तक उपलब्ध रहेगा। स्टूडेंट्स अपने डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करके उसमें लिखी गईं डिटेल् को क्रास चेक करें। स्टूडेंट्स अच्छे से चेक करलें कि Bihar Board Dummy Registration Card 2024 12th में उनके नाम, माता व पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, लिंग, विषय आदि सही लिखा है या नहीं।
ऐसे कर सकेंगे BSEB Dummy Registration Card 2024 12th डाउनलोड
- सबसे पहले आप seniorsecondary.biharboardonline.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर BSE Bihar Board Inter second dummy registration card 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
- रजिस्ट्रेशन कार्ड आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।
शिक्षण संस्थानों के प्रधान अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे और छात्रों को भेज सकेंगे. छात्रों या उनके माता-पिता के नाम या फोटो, जन्मतिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि की वर्तनी में कोई भी सुधार संबंधित शैक्षणिक संस्थान के प्रमुख द्वारा किया जाएगा।
डमी पंजीकरण कार्ड रिपोर्ट डाउनलोड करने में कोई असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन नंबर- 0612- 2230039 पर संपर्क करें।
Bihar Board Inter second dummy registration card 2024 जारी
आगामी इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 (सत्र 2022-2024) में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का द्वितीय डमी सूचीकरण कार्ड यूजर आई ०डी० एवं पासवर्ड के माध्यम से डाउनलोड कर अपने संस्थान के विद्यार्थियों को 10 जुलाई 2023 तक प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे।
#BSEB #BiharBoard #Bihar #BiharNews pic.twitter.com/a2wY7Y5YaG
— BsebResult.In (@BsebResult) July 3, 2023
समीक्षा के क्रम में पाया जा रहा है कि 528 +2 विद्यालय / महाविद्यालय के प्रधान द्वारा सत्र 2022-24 के सूचीकृत विद्यार्थियों का डमी सूचीकरण कार्ड समिति की वेबसाईट से अभी तक डाउनलोड ही नहीं किया गया है, जो वांछनीय नहीं है। ऐसे +2 विद्यालय / महाविद्यालयों के नाम की सूची समिति की उक्त वेबसाईट पर देखा जा सकता है। इन शिक्षण संस्थानों के प्रधान को सख्त निदेश दिया जाता है कि डमी सूचीकरण कार्ड समिति की वेबसाईट से डाउनलोड कर विद्यार्थियों को प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे । यदि किसी विद्यार्थी के डमी सूचीकरण कार्ड में त्रुटि परिलक्षित हो तो उसका सुधार दिनांक 10 जुलाई 2023 तक अनिवार्य रूप से करायेंगे। इसके बावजूद किसी विद्यार्थी के मूल सूचीकरण कार्ड में त्रुटि पायी जाएगी, तो इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी |
2022-24 session ka registration chhut gaya hai sir, new registration date KB TK aayega sir bahut se students ka registration nahi ho paya hai . please realise new registration date
काफी जल्द छूटे हुए छात्रों के Bihar Board 12th Registration Form Apply का मौका दिया जायेगा