Bihar School Examination Board ने 3 जुलाई 2023 को इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 का Bihar Board Inter Second Dummy Registration Card Issued जारी कर दिया है, दूसरे डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में त्रुटि सुधार 10 जुलाई 2023 तक किया जाएगा।
आपको बता दें की, BSEB 12th 2nd Dummy Registration Card 2024 की त्रुटि सुधार स्कूल और कॉलेज के प्राचार्य द्वारा किया जाएगा। सुधार के रूप में छात्र का नाम, अभिभावक का नाम, जन्मतिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय, श्रेणी आदि करना होगा। दूसरा डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करने पर बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क किया जा सकता है।
इससे पहले BSEB Patna ने करीब एक महीने पहले जून 2023 में इंटर रजिस्ट्रेशन के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी किए थे और अधिक अभ्यर्थियों को 30 जून 2023 तक संशोधन करने का मौका दिया था। बिहार बोर्ड इंटर के द्वितीय डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com से डाउनलोड किया जा सकता हैं।
Bihar Board Inter Second Dummy Registration Card Issued
- सबसे पहले बिहार बोर्ड के द्वारा जारी किया गया लिंक seniorsecondary.biharboardonline.com पर क्लिक करें।
- इसके बाद दिए गए बटन Click Here For Dummy Registration Card पर क्लिक करें।
- एक नया पेज आपके सामने खुल जाएगा जिसमें छात्र अपना संबंधित डिटेल भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- आपका डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड के सामने खुल जाएगा जिससे आप सेव कर सकते हैं या प्रिंट निकाल सकते हैं।
बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बिहार बोर्ड की ओर से नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
#BSEB #BiharBoard #Bihar #Inter_Annual_Exam_2024 #2nd_Dummy_Registration_Card pic.twitter.com/DgWxqBWTzs
— BsebResult.In (@BsebResult) July 4, 2023
बीएसईबी ने जारी किया संशोधित डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड
जिसमें बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले छात्रों के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड से संबंधित जानकारी दी गई है। बीएसईबी 12वीं इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के पहले डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में हुई त्रुटि को सुधार कर उनका संशोधित दूसरा डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया गया है।
यह दूसरा डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 10 जुलाई 2023 तक त्रुटि सुधार के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। बिहार बोर्ड द्वारा जारी दूसरे डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में अगर अभ्यर्थियों के नाम की स्पेलिंग में कोई गलती पाई जाती है। या उनके माता-पिता का नाम या फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता आदि, तो इसका सुधार 10 जुलाई 2023 तक संबंधित शैक्षणिक संस्थान द्वारा किया जाएगा।