BSEB Inter Practical Exam: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 आज से शुरू, जिलों को भेजी गई परीक्षा सामग्री

बिहार बोर्ड प्रैक्टिकल इंटर परीक्षा 2024 आज यानी 10 जनवरी 2024 से पुरे राज्यभर में शुरू हो गयी हैं। इससे पहले प्रायोगिक परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी गई थी। इसके साथ ही परीक्षा संबंधित सामग्री जिलों द्वारा स्कूलों को भेज दी गई है, Bihar Board द्वारा इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से 20 जनवरी 2024 तक आयोजित की जायेगी।

आपको बता दें की, प्रैक्टिकल परीक्षा केवल उम्मीदवारों के शैक्षणिक संस्थान (होम सेंटर) में आयोजित की जाएगी। परीक्षा केन्द्रों पर प्रयुक्त होने वाली विभिन्न प्रकार की पैकिंग सामग्री, केन्द्राधीक्षक एवं गाइड का नियुक्ति पत्र आदि को परीक्षा केन्द्रवार पैक कर समिति द्वारा प्रतिनियुक्ति विशेष दूत के माध्यम से संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेज दिया गया है।

गोपनीय परीक्षा सामग्री विद्यालय से प्राप्त होगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रायोगिक परीक्षा की अन्य सामग्री, डाटा युक्त, बिना डाटा वाली उत्तर पुस्तिकाएं, उपस्थिति पत्रक, अनुपस्थिति पत्रक एवं अंक पत्रक संबंधित एजेंसी द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों को भेज दिये गये हैं। सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यालय से गोपनीय परीक्षा सामग्री प्राप्त करेंगे।

गोपनीय परीक्षा सामग्री में यदि कोई सामग्री गायब है तो इसकी सूचना तत्काल शिक्षा अधिकारी को दी जाएगी। इसके अलावा परीक्षा नियंत्रक (उच्च माध्यमिक) के मोबाइल नंबर पर भी सूचना दी जाएगी।

इस तारीख तक होगा इंटर एडमिट कार्ड जारी

वहीं, कुछ दिन पहले इंटर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया था, BSEB Patna की ओर से इस संबंध में जानकारी भी साझा की गई, बताया गया कि यह एडमिट कार्ड केवल प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए मान्य होगा। वहीं, थ्योरी पेपर के लिए अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड समिति की वेबसाइट पर अलग से अपलोड किया जाएगा।

छात्र परीक्षा का एडमिट कार्ड 9 जनवरी 2024 तक ही डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद 10 तारीख को परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
ये भी पढ़ें:  Bseb 12th Copy Check 2025 Date इंटर परिक्षा का कॉपी जांच

Related Post

Leave a comment