BSEB 10th Compartmental Exam 2023: बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड जारी, यहां से सीधे करें डाउनलोड

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक कंपार्टमेंटल कम स्पेशल परीक्षा-2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। BSEB Matric Compartmental Exam 2023 Admit Card वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com/ पर जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर डाउनलोड करना होगा।

Bihar Board 10th Compartment Exam Admit Card 2023 Downloadहोने के बाद छात्रों को स्कूल की ओर से हस्ताक्षर व मुहर लगा एडमिट कार्ड दिया जाएगा, ताकि स्कूल में होने वाली आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा और थ्योरी परीक्षा में कोई परेशानी न हो।

BSEB 10th Compartment Practical Exam 6 मई 2023 से 8 मई 2023 तक होगी जबकि Bihar Board Matric Compartmental Exam 2023 Theory की परीक्षा 10 मई 2023 से 13 मई 2023 तक होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी।

बीएसईबी 10वीं कंपार्टमेंटल कम स्पेशल परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी

गौरतलब है कि Bihar Board Compartmental cum Special Exam 2023 के कॉपी 9 मई 2023 तक जिला शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराने होंगे। वहीं, छात्रों को आधे घंटे पहले केंद्र में प्रवेश करना होगा।

मैट्रिक विशेष परीक्षा के पहले दिन 10 मई 2023 को मातृभाषा के तहत हिंदी, बांग्ला, उर्दू और मैथिली की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में दूसरी भारतीय भाषा संस्कृत, हिंदी, अरबी, फारसी और भोजपुरी की परीक्षा होगी।

पांच मई 2023 तक परीक्षा शुल्क करें जमा

Bihar school examination board ने कहा है कि जिन छात्रों का परीक्षा फार्म शुल्क अब तक जमा नहीं किया गया है, वे 5 मई 2023 तक शुल्क जमा करा दें। शुल्क जमा नहीं करने की स्थिति में अंकतालिका जारी नहीं की जाएगी। इसकी जिम्मेदारी स्कूल प्रमुख की होगी।

BSEB Patna ने कहा कि अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई समस्या आती है तो वे हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर कॉल कर सकते हैं। यह परीक्षा 10 मई 2023 से 13 मई 2023 तक दोनों पालियों में होगी। जबकि प्रायोगिक परीक्षा छह से आठ मई तक होगी।

दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों के लिए वैकल्पिक विषय गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य, ललित कला और संगीत विषय की प्रायोगिक परीक्षा होगी। इसका मूल्यांकन स्कूल स्तर पर किया जाएगा।

Read Also:  OFSS Bihar Intermediate Admission 2023 Apply online for 11th Class
Telegram Facebook
Twitter Facebook Group
Google NewsApp Download

Leave a comment