Bihar Board 10th Pass Scholarship 2023: बिहार बोर्ड मैट्रिक पास 10000 स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन शुरू, ऐसे भरें फॉर्म

इस बार यानी Bihar Board 10th Pass Scholarship 2023 में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन राशि के लिए Bihar School Examination Board की ओर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है, जिन छात्रों ने BSEB Patna से वर्ष 2023 में Bihar Board 10th Result 2023 उत्तीर्ण की है। वे सभी 5 जुलाई 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जो छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं उन्हें 10 हजार की राशि दी जाएगी, और जो छात्र द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं उन्हें 8 हजार की राशि दी जाएगी। बता दें कि 8 हजार की राशि केवल अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) को दी जाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपको बता दें कि Bihar Board 10th Pass Scholarship 2023 के लिए आवेदन करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, आप घर बैठे Bihar Board 10th Pass Scholarship 2023 Online Apply आवेदन कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

Bihar Board 10th Pass Scholarship 2023 ऑनलाइन आवेदन करें

  • Bihar Board Matric Pass Scholarship 2023 पोर्टल छात्र- छात्राओं दोनों के लिए खुला है। वर्तमान जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://medhasoft.bih.nic.in/MedhaMat2023/(S(vrhnbtseqs3vzut3urpjbax2))/Default.aspx पर जाएँ।
  • Bihar Board Matric Pass Scholarship 2023 पोर्टल वर्तमान में केवल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से Matric 2023 पास के लिए खुला है।
  • बिहार शिक्षा विभाग, सरकार की Bihar Board 10th Pass Scholarship 2023 के विज्ञापन के अनुसार पात्र छात्रा। बिहार के ऑनलाइन आवेदन करने की जरूरत है।
  • एक छात्रा को यह छात्रवृत्ति केवल एक बार मिलेगी।
  • आधार कार्ड में नाम छात्रा/छात्र के नाम (आवेदक के अनुसार) के अनुसार होना चाहिए।
  • एक विशिष्ट Mobile No. रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रा या परिवार के सदस्य का उपयोग किया जा सकता है, इसे आगे की चेतावनी के लिए सक्रिय करें।
  • Online Registration के लिए छात्रा/छात्र या परिवार के सदस्य की एक Email ID का उपयोग किया जा सकता है, इसे आगे की चेतावनी के लिए सक्रिय करें।
  • बैंक खाता विद्यार्थी के नाम से होना चाहिए। संयुक्त बैंक खाता या किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर बैंक खाते की अनुमति नहीं है।
  • छात्रा/छात्र का नाम, पिता का नाम, कुल प्राप्त अंक, 10वीं के अनुसार जन्म तिथि, आधार विवरण, बैंक खाता विवरण, मोबाइल नंबर और ईमेल आदि जैसे विवरण प्रदान करके पोर्टल पर Online Registration कर सकते हैं।
  • Online Registration के बाद बैंक खाते का वेरिफिकेशन किया जाएगा। बैंक वेरिफिकेशन के बाद मोबाइल पर User ID & Password भेजा जाएगा। तब तक प्रतीक्षा करें और घबराएं नहीं।
  • यदि आपको 10 दिनों के भीतर User ID & Password नहीं मिलता है तो Get User ID & Password पर क्लिक करके, अपनी स्थिति या SMS की जांच करें।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड किसी अन्य व्यक्ति के साथ साझा न करें।
  • सुनिश्चित करें कि आपके सामने ऑनलाइन आवेदन की प्रविष्टि और ऑनलाइन आवेदन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। साइबर द्वारा की गई कोई भी त्रुटि या शरारत के लिए आप ही जिम्मेदार होंगे।
  • फॉर्म को अंतिम रूप से पूरा करने के बाद Apply Form को पोर्टल पर जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म की एक प्रति प्रिंट करें। फॉर्म को अंतिम रूप से जमा करने के बाद किसी भी बदलाव की Permission नहीं है।

बिहार बोर्ड मैट्रिक पास स्कॉलरशिप 2023 कितना पैसा मिलेगा?

बिहार के ऐसे छात्र और छात्राएं जिन्होंने वर्ष 2023 में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की है, ऐसे सभी उम्मीदवारों को मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत बिहार बोर्ड मैट्रिक पास छात्रवृत्ति 2023। प्रोत्साहन वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाती है।

बिहार बोर्ड मैट्रिक पास छात्रवृत्ति 2023 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले मैट्रिक अभ्यर्थी को ₹10000 तथा द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण अभ्यर्थी को 8000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। ताकि बिहार के अभ्यर्थी अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकें।

बिहार 10वीं पास छात्रवृत्ति के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  •  आवेदक का योग्यता प्रमाण पत्र
  •  आवेदक का मोबाइल नंबर
  •  आवेदक का ईमेल आईडी
  •  जाति प्रमाण पत्र
  •  आवासीय प्रमाण पत्र
  •  आय प्रमाण पत्र
  •  नामांकन रसीद
  •   बोनाफाइड सर्टिफिकेट 

इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले सभी छात्रों को नीचे बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेज पूरे करने होंगे जो इस प्रकार हैं।

मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना मिलने वाली प्रोत्साहन राशी

क्रम स.योजना का नामलाभुक छात्र/छात्रा की कोटिअहर्ताप्रोत्साहन राशी
1मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजनासमान्य एवं पिछड़ा (बी0सी0-2) वर्ग की बालिकाप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता10,000₹
2मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनाउच्च जाति (अल्पसंख्यक सहित) बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण ,जिनकी वर्षी पारिवारिक आय रु.1,50,000/- (एक लाख पचास हजार)तक हो10,000₹
3मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजनाअल्पसंख्यक सामुदाय(मुस्लिम ,ईसाईं, सिख , बौद्ध , जैन ,पारसी) /भाषाई अल्पसंख्यक (बंगला) के छात्र/छात्राओं के लिएप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता10,000₹
4मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजनापिछड़ा वर्ग कोटि बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण ,जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय रु. 1,50,000/- (एक लाख पचास हजार)तक हो10,000₹
5मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजनाअत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के बालिका/बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता10,000₹
6मुख्यमंत्री अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति मेधावृति योजनाअनु0 जाति एवं अनु0 जनजति कोटि के बालिका/ बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता द्वितीय श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता10,000₹-8,000₹
7मुख्यमंत्री अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति मेधावृति योजनाअनु0 जाति एवं अनु0 जनजति कोटि के बालिकाप्रथम श्रेणी से इंटर उत्तीर्णता द्वितीय श्रेणी से इंटर उत्तीर्णता10,000₹- 15,000₹
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

7 thoughts on “Bihar Board 10th Pass Scholarship 2023: बिहार बोर्ड मैट्रिक पास 10000 स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन शुरू, ऐसे भरें फॉर्म”

Leave a comment