BSEB 9th Exam 2023: बिहार बोर्ड नौवीं की वार्षिक परीक्षा 2023 शुरू, बोर्ड को भेजा जाएगा रिजल्‍ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा तयतिथि के अनुसार आज 24 फरवरी 2023 से नौवीं की वार्षिक परीक्षा 2023 शुरू होगी। बिहार बोर्ड 9वीं परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। आज पहली पाली में विज्ञान की परीक्षा होगी, वहीं दूसरी पाली में गणित की परीक्षा कराई जाएगी।

इस बार बिहार बोर्ड द्वारा भेजे गए प्रश्नपत्रों के आधार पर ही स्कूलों में परीक्षा कराई जाएगी। साथ ही सभी स्कूलों को नौवीं का रिजल्ट भी बोर्ड को भेजना है।

पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से

पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से होगी, जो दोपहर 12.15 बजे तक चलेगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1.45 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। दोनों पालियों में प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा।

आपको बता दें कि इस बार परीक्षा बिहार बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा के लिए आयोजित सेंट-अप परीक्षा प्रणाली के अनुसार आयोजित की जाएगी। परीक्षा से दो दिन पहले परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र और ओएमआर शीट स्कूलों को उपलब्ध करा दी गयी हैं।

Bihar School Examination Board की ओर से कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए हैं। Bihar Board 9th Exam 2023 की निगरानी जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी करेंगे।

बिहार बोर्ड कक्षा 9वीं परीक्षा तिथि 2023

परीक्षा की तिथि/दिनप्रथम पाली (9:30AM से 12:45PM)द्वितीय पाली (01:45PM से 05:00PM)
24.02.2023 (शुक्रवार)112-विज्ञान110-गणित
25.02.2023 (शनिवार)111-सामाजिक विज्ञान113- अंग्रेजी (सामान्य)
27.02.2023 (सोमवार)101-हिन्दी/109-उर्दू105-संस्कृत/106-हिन्दी
28.02.2023 (मंगलवार)ऐच्छिक विषयऐच्छिक विषय
01.03.2023 (बुधवार)प्रैक्टिकल एग्जामप्रैक्टिकल एग्जाम

1 मार्च 2023 को होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम 

प्रायोगिक परीक्षा 1 मार्च 2023 को आयोजित की जाएगी। बिहार बोर्ड के सचिव ने सभी विद्यालयों को परीक्षा समय से कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

Read Also:  Bihar Education Department KK Pathak: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने स्कूल ना आने वाले छात्रों का नामांकन रद्द करने का दिया आदेश
Telegram Facebook
Twitter Facebook Group
Google NewsApp Download

Leave a comment