बिहार बोर्ड की 9वीं में छात्रों का रजिस्ट्रेशन अब प्रीपेड होगा., हाई स्कूलों में पहली बार ऐसी व्यवस्था की जायेगी। पहले नामांकन के बाद जब रजिस्ट्रेशन कराया जाता था तो उस समय शुल्क लिया जाता था। लेकिन, नई व्यवस्था के तहत 9वीं में नामांकन के समय पंजीकृत छात्रों की सूची और फीस प्राचार्य के पास जमा करनी होगी।
फीस जमा करने के बाद उसके आधार पर Bihar School Examination Board एक टोकन देगा और उतने बच्चे बोर्ड परीक्षा के लिए स्कूल रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। यह बदलाव रजिस्ट्रेशन में बच्चों की संख्या में फर्जीवाड़े और लाखों रुपये के बकाए को लेकर किया जा रहा है।
इस बार भी जिले के एक दर्जन से अधिक स्कूलों पर 9-12 लाख की फीस बकाया है, जिसके कारण प्रमाणपत्र भी रोक दिये गये हैं।
छात्रोें का होगा अब प्रीपेड रजिस्ट्रेशन
- बिहार बोर्ड 9वीं कक्षा प्रीपेड पंजीकरण के तहत, शुल्क केवल छात्रों के नामांकन के दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापकों द्वारा लिया जाएगा।
- इसके बाद प्रधानाचार्यों को पंजीकृत छात्रों और फीस की सूची बोर्ड को सौंपनी होगी
- अंत में बिहार बोर्ड की ओर से टोकन दिया जाएगा और जितने बच्चों की सूची बिहार बोर्ड को सौंपी जाएगी, उतने ही बच्चों का 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.
बिहार बोर्ड के 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले सभी छात्र 10वीं बोर्ड परीक्षा2024 के लिए अपना पंजीकरण कराना चाहते हैं, अब उन्हें 9वीं में बिहार बोर्ड के छात्रों का प्रीपेड पंजीकरण करना होगा।
संकरी गलियों वाले स्कूलों में केंद्र नहीं बनाए जाएंगे
Bihar Board के सामने मुजफ्फरपुर समेत विभिन्न जिलों में मैट्रिक-इंटर परीक्षा में ऐसे स्कूल में सेंटर बनाने का मुद्दा उठा, जहां वाहनों का पहुंचना मुश्किल हो और 20 लोग पहुंच जाएं तो भीड़ जमा हो जाती है।
BSEB Patna की ओर से निर्देश दिया गया कि इस बार से परीक्षा में दो नोडल और तकनीकी पदाधिकारी नियुक्त किये जायेंगे, जो परीक्षा से पहले दोनों स्तरों पर स्कूलों की जांच करेंगे और उसके बाद ही परीक्षा केंद्र का निर्धारण किया जायेगा।