Bihar Education Department KK Pathak: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने स्कूल ना आने वाले छात्रों का नामांकन रद्द करने का दिया आदेश

Bihar Education Department KK Pathak अपने आदेश को लेकर लगातार चर्चा में हैं। शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए उनके द्वारा लगातार उठाए जा रहे कदम अब कई स्कूलों में दिखने लगे हैं। लेकिन अभी भी कई ऐसे स्कूल हैं जहां छात्रों की उपस्थिति कम है, ऐसे में केके पाठक ने एक बार फिर सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखा है

इस पत्र में उन्होंने कहा कि राज्य भर में स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए आरडीडी, डीईओ और डीपीओ प्रत्येक स्कूल में स्वयं हस्तक्षेप करेंगे और सभी छात्रों और उनके अभिभावकों से बात करेंगे। साथ ही उन्होंने नामांकन लेने के बाद स्कूल नहीं आने वाले छात्रों का एडमिशन रद्द करने का भी आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से राज्य सरकार को सीधे तौर पर 300 करोड़ रुपये की बचत हो सकती है।

अनुपस्थित छात्रों का नामांकन रद्द करने का निर्देश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अपर मुख्य सचिव केके पाठक द्वारा लिखे गए पत्र में ऐसे छात्रों और उनके अभिभावकों से बात करने के भी निर्देश दिए गए हैं जो लगातार तीन दिनों से अनुपस्थित हैंऐसे विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक को नोटिस देना चाहिए, वहीं लगातार 15 दिनों तक अनुपस्थित रहने पर छात्र का नामांकन रद्द कर दिया जाये

केके पाठक ने कहा कि विभाग को जानकारी मिली है कि कई छात्रों ने सिर्फ सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए नामांकन कराया है, ऐसे छात्रों की ट्रैकिंग की जाए। साथ ही दो विद्यालयों में नामांकित छात्रों का प्रवेश भी रद्द किया जाये।

शिक्षा विभाग ने दिया निर्देश, सभी डीपीओ पांच-पांच स्कूलों को लें गोद

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी डीएम को निर्देश दिया है कि वे अपने जिले के डीईओ और डीपीओ को पांच-पांच स्कूल गोद लेने को कहें। वहीं जिस डीपीओ के क्षेत्राधिकार में ऐसा विद्यालय नहीं है, जहां छात्रों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम हो, उन्हें क्षेत्राधिकार से बाहर का भी विद्यालय दिया जाये।

ये सभी अधिकारी रोजाना गोद लिए गए स्कूलों में जाकर वहां की व्यवस्था और छात्रों व शिक्षकों की उपस्थिति का निरीक्षण करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सभी विद्यार्थियों की ट्रैकिंग के निर्देश

विभाग ने कहा है कि सभी छात्रों को ट्रैक करने का निर्देश दिया गया है, यह देखा जाना चाहिए कि छात्र एक ही समय में दो स्कूलों में पढ़ रहे हैं या नहीं। ऐसे विद्यार्थी नाम कटने के डर से लगातार 15 दिनों तक अनुपस्थित नहीं रहते और समय-समय पर हमारे विद्यालय आते रहते हैं। विभाग को शिकायत मिली है कि डीबीटी लेने के लिए छात्रों ने सिर्फ सरकारी स्कूलों में ही नामांकन कराया है, जबकि वे जिले या जिले के बाहर निजी स्कूलों में पढ़ते हैं।

वहीं, कुछ छात्रों के राज्य से बाहर (कोटा आदि) रहने की भी जानकारी है। इस कारण ऐसे हर मामले को ट्रैक किया जाना चाहिए और ऐसे छात्रों का नामांकन रद्द किया जाना चाहिए, जो केवल डीबीटी के उद्देश्य से Bihar School Examination Board | Bihar Education Department KK Pathak के सरकारी स्कूलों से जुड़े हैं।

केके पाठक ने बच्चों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम रहने पर चिंता जतायी

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति 50 फीसदी से कम रहने पर चिंता जतायी और सभी डीएम को दिशा-निर्देश भेजा है। उन्होंने कहा है कि एक जुलाई से BSEB Bihar Board | Bihar Education Department KK Pathak स्कूलों में मॉनिटरिंग सिस्टम शुरू कर दिया गया है।

इसके तहत लगातार स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है, जुलाई के बाद से 50 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले स्कूलों की संख्या में कमी आई है, लेकिन अभी भी लगभग 10 प्रतिशत स्कूल ऐसे हैं जहां छात्रों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम है, जो चिंता का विषय है। ऐसे में सभी आरडीडी, डीईओ और डीपीओ को चरणबद्ध तरीके से काम करना होगा।

सीधे तौर पर 300 करोड़ रुपये की बचत होगी

विभाग के अनुसार, राज्य सरकार हर साल विभिन्न योजनाओं के तहत करीब 3000 करोड़ रुपये की डीबीटी सहायता देती है।अगर ऐसे छात्रों में से 10 प्रतिशत का भी नामांकन रद्द कर दिया जाता है, जो केवल डीबीटी के उद्देश्य से यहां नामांकित हैं और कहीं और पढ़ रहे हैं। तो राज्य को लगभग मिलेगा, 300 करोड़ रुपये की सीधी बचत होगी। साथ ही पांच स्कूलों को भी आरडीडी को अपनाना चाहिए। साथ ही प्रचार-प्रसार भी करें।

Related Post

Expert Tips for BSEB Final Exam 2025: बिहार बोर्ड परीक्षा में इन गलतियों से बचें, कक्षा 12वीं एवं 10वीं एग्जाम के लिए एक्सपर्ट टिप्स

Expert Tips for BSEB Final Exam 2025: बिहार बोर्ड की वार्षिक परीक्षा 2025 शुरू होने में बहुत कम समय बचा है। Bihar School Examination Board की ओर से ...

Mobile Prohibited In BSEB Examination Centre: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा केंद्र पर शिक्षकों और अन्य कर्मियों को मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित

Mobile Prohibited In BSEB Examination Centre: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट परीक्षा कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है। परीक्षा को कदाचारमुक्त बनाने के लिए शिक्षा ...

Seating Arrangement According to Question Paper Number and Roll Number: बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 में बैठने की व्यवस्था प्रश्न पत्र संख्या और रोल नंबर के अनुसार होगी

Seating Arrangement According to Question Paper Number and Roll Number: बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 में हर केंद्र पर अभ्यर्थियों की सीट मार्क की जाएगी। हर छात्र का रोल ...

Gel Pen is Not Allowed in BSEB Exam: बिहार बोर्ड ने छात्रों को वार्षिक परीक्षा 2025 में इस पेन का इस्तेमाल नहीं करने का आदेश दिया

Gel Pen is Not Allowed in BSEB Exam: Bihar School Examination Board द्वारा इस वर्ष परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले सभी छात्रों को आदेश दिया हैं की, ...

6 thoughts on “Bihar Education Department KK Pathak: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने स्कूल ना आने वाले छात्रों का नामांकन रद्द करने का दिया आदेश”

  1. Sir mai class 12 ka student hu mai is bar exam dunga sir mera college mere village se lagbhag 80km dur hai isliye mai college nahi aa sakta please sir kuchh kijiye nahi to mujhe exam dene ke liye sayad nahi mil payega

    Reply
  2. Inko boliye teacher agr aise rkhenge jinko kuch nhi aata to bache knsa padhne jaayenge pehle teacher ko sahi kijiye fir rules bnaye

    Reply
  3. सर मैं 11th class का student हू और स्कूल के टीचर बोले है की जब तक 12th class ke students सब का फॉर्म नही भराएगा तब तक 11th class बंद रहेगा।
    अब आप बताइए हम लोग क्या करे।

    Mukhi ram High school Thawe,Gopalganj Bihar

    Reply

Leave a comment