BSEB 12th Compartmental Practical Exam: बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंटल प्रैक्टिकल परीक्षा 2023 संपन्न

बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंटल प्रैक्टिकल परीक्षा 20 अप्रैल 2023 से शुरू हुई थी और कल यानि 22 अप्रैल 2023 तक सम्पन हो गया हैं। अब मुख्य Bihar Board 12th Compartmental Exam का आयोजन 26 अप्रैल 2023 से 8 मई 2023 तक होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इससे पहले Bihar School Examination Board द्वारा बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंटल सह विशेष प्रायोगिक परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड कर दिया गया था। इसके साथ ही मुख्य कंपार्टमेंट परीक्षा एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया हैं।

बोर्ड की ओर से सभी केंद्रों के केंद्राधीक्षक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी या जिला पदाधिकारी को Bihar Board 12th Compartment cum Special Exam 2023 से संबंधित जरुरी दिशा निर्देश जारी किये गए थे।

बीएसईबी 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2023 के लिए जिला मुख्यालय स्तर पर परीक्षा केंद्र का निर्माण हुआ था। गौरतलब है कि इस परीक्षा में वह छात्र शामिल हो सकते थे। जिन्होंने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, लेकिन परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे।

बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंटल सह विशेष प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन दो पाली में आयोजित की गयी हैं, पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:45 तक वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से शाम के 5:15 बजे तक के लिए आयोजित की गयी हैं।

अब 26 अप्रैल 2023 से 8 मई 2023 तक मुख्य परीक्षा का होगा आयोजन

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इंटर स्पेशल कम कंपार्टमेंटल परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। विशेष परीक्षा 26 अप्रैल 2023 से 8 मई 2023 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा 9.30 से 12.45 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक कराई जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बोर्ड ने उन छात्रों को विशेष परीक्षा का अवसर दिया है जो किसी कारण से इंटर की मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे। इस साल कई छात्रों की परीक्षा छूट गई थी। फरवरी में हुई इंटर की मुख्य परीक्षा में किन्हीं दो विषयों में अनुत्तीर्ण छात्र कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2023 का कार्यक्रम तिथि

  • 26 अप्रैल 2023: हिंदी, जीवविज्ञान, इतिहास, अंग्रेजी
  • 27 अप्रैल 2023: भौतिकी, उद्यमिता, मनोविज्ञान : कृषि, संगीत, हिन्दी
  • 28 अप्रैल 2023: अंग्रेजी, गणित व बिजनेस स्टडीज
  • 2 मई 2023: रसायनशास्त्र , अर्थशास्त्र, भूगोल, एकाउंटेसी
  • 3 मई 2023: समाजशास्त्र, राजनीतिविज्ञान
  • 4 मई 2023: गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्र
  • 6 मई 2023: उर्दू, मैथिली, संस्कृत, मगधी (अनिवार्य विषय वाले परीक्षार्थियों के लिए) : कंप्यूटर साइंस, मल्टीमीडिया एवं योग
  • 8 मई 2023: उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत (अतिरिक्त विषय वाले परीक्षार्थियों के लिए)

स्पेशल कम कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट भी मई के अंत तक जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही इंटर की विशेष परीक्षा पास करने वाले छात्र इसी सत्र से स्नातक में प्रवेश ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  OFSS 11th Admission School List: बिहार बोर्ड 9942 स्कूल और कॉलेज को मिली यूजर आईडी, इसकी जानकारी सभी डीईओ को भेजी गयी
WhatsappTelegram
TwitterFacebook
Google NewsBSEB App

Leave a comment