Bihar School Examination Board की तरह अब Bihar Sanskrit Shiksha Board भी परीक्षा कैलेंडर जारी करेगा। बिहार संस्कृत मध्यमा परीक्षा 2024 कब होगी, परीक्षा के लिए आवेदन कब से भरे जायेंगे, रिजल्ट कब जारी होगा? ये सारी जानकारी बोर्ड छात्रों को पहले ही दे देगा।
इससे छात्रों को बोर्ड में आकर पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी और इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा, इसे लेकर संस्कृत शिक्षा बोर्ड की बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के अध्यक्ष भोला यादव ने की, बैठक में कैलेंडर जारी करने की घोषणा की गयी। छात्रों की सुविधा के लिए बोर्ड अब कैलेंडर जारी करेगा। बोर्ड अध्यक्ष भोला यादव के मुताबिक सत्र 2023-24 और सत्र 2024-25 के लिए कैलेंडर जारी किया जाएगा।
वहीं, संस्कृत विद्यालयों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए कई उपाय किये जायेंगे, बैठक में बोर्ड सचिव सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।