Bihar Secondary Teacher Eligibility Exam 2023 के संबंध में एक महत्वपूर्ण जानकारी है। Bihar STET exam will be canceled on 18 September 2023 को रद्द की गई एसटीईटी परीक्षा की नई तारीख की घोषणा की है।
जारी सूचना के अनुसार, यह परीक्षा 18 सितंबर 2023 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र और समय का प्रवेश पत्र पर विवरण दिया गया है। सभी संबंधित उम्मीदवारों के हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।
उम्मीदवार यहां जाकर अपनी जरूरी जानकारी दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस संबंध में Bihar School Examination Board द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी अभ्यर्थी नीचे देख सकते हैं।
4 सितंबर 2023 को कैंसिल हुई थी परीक्षा
आपको बता दें कि 4 सितंबर 2023 को मुजफ्फरपुर के परीक्षा केंद्र 3504, 3505 पर माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Bihar STET exam will be canceled on 18 September 2023) रद्द कर दी गई थी। इस दिन प्रथम पाली में गणित (कोड 110) की परीक्षा होनी थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे रद्द कर दिया गया। इसके चलते अब Bihar Board ने नई तारीख का ऐलान कर दिया है। वहीं, BSEB Patna की ओर से इस परीक्षा के लिए हॉल टिकट भी जारी कर दिया गया है।
#BSEB #BiharBoard #Bihar #STET #STET_2023 pic.twitter.com/vhzS0wu7qY
— BsebResult.In (@BsebResult) September 14, 2023
अभ्यर्थी इसे पोर्टल पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे हॉल टिकट पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उसके अनुसार परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। आपको बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 2023 के लिए बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 9 अगस्त को शुरू की गई थी. वहीं, परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अगस्त, 2023 तक स्वीकार किए गए थे।
इसके साथ ही परीक्षा के लिए ऑनलाइन शुल्क 24 अगस्त, 2023 तक जमा करना था। वहीं, अब परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
बिहार एसटीईटी की रद्द की गई परीक्षा अब 18 सितंबर 2023 को
बिहार बोर्ड ने कहा है कि जिन दो परीक्षा केंद्रों पर एसटीईटी परीक्षा 4 सितंबर को रद्द कर दी गई थी, वहां अब 18 सितंबर 2023 को परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्र संख्या 3504 और 3505 आईटी जोन, मुजफ्फरपुर, एसके टॉवर पर 4 सितंबर 2023 को पहली पाली में गणित विषय की परीक्षा होगी। बुद्ध आईटीआई के पास, खबरा मंदिर के एन साइड, एनएच 28, लैंडमार्क – बुद्ध आईटीआई के पास, मुजफ्फरपुर, बिहार- 843146 (कोड 110) परीक्षा अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दी गई थी।
एसटीईटी 2023 के लिए साढ़े तीन लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यह पहली बार है कि बिहार बोर्ड एक साथ 46 विषयों की एसटीईटी आयोजित कर रहा है। इस बार बिहार बोर्ड ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के सभी विषयों को शामिल किया है।
Related Post
Bihar Board Scholarship Apply after Exam: मैट्रिक परीक्षा 2025 के बाद आगे की पढ़ाई के लिए बिहार बोर्ड स्कॉलरशिप, जानें आप कैसे कर सकते हैं आवेदन
Bihar Board Scholarship Apply after Exam: बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 2025 होने वाली है, अब Bihar School Examination Board की ओर से वार्षिक परीक्षा की डेटशीट भी ...
Bihar Sakshamta Pariksha Admit Card Download 2024 on Official Website bsebsakshamta.com
कुछ दिन पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा Bihar Competency Test 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। इसके तहत आयोजित होने वाली परीक्षा में भाग लेने ...
Bihar Board STET Result Date: बिहार बोर्ड एसटीईटी रिजल्ट 2024 कब आएगा? यहाँ जाने अनुमानित तिथि Results.biharboardonline.com/stet24result
बिहार बोर्ड जल्द ही STET का रिजल्ट 2024 जारी करेगा, आपको बता दें कि इसकी आंसर की पहले ही जारी हो चुकी है। पेपर-1 की आंसर की जारी ...
BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024 Notification, Apply Date, Exam Date, Syllabus, Salary, Seats, Eligibility Criteria & Documents
अगर आप BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024 Exam की तैयारी कर रहे थे तो आप ये बात जानते ही हैं की, BPSC द्वारा TRE 3.0 Vacancy 2024 Notification ...