BSEB 10 Class Exam 2025 Start Today: बिहार में आज से मैट्रिक की परीक्षा 2025 शुरू हो रही है, इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पहले ही सारी तैयारी पूरी कर ली है। राज्य के कई इलाकों में बारिश के बाद गुरुवार की सुबह पटना समेत कई इलाकों में घने कोहरे के बीच छात्र परीक्षा केंद्र पहुंचे।
यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं, बिहार बोर्ड 1677 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित कर रहा है। इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 15 लाख 94 हजार 781 बच्चे शामिल हो रहे हैं। इनमें 7 लाख 22 हजार 587 छात्र और 8 लाख 72 हजार 194 छात्राएं शामिल होंगी। Bihar School Examination Board ने साफ कहा है कि छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले प्रवेश करना होगा।
इन अभ्यर्थियों के खिलाफ यह कार्रवाई की जायेगी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उन मैट्रिक परीक्षार्थियों पर दो साल का प्रतिबंध लगाएगी, जो दीवार या गेट फांदकर प्रवेश करने के दोषी पाए जाएंगे। यह फैसला गुरुवार से शुरू हो रही मैट्रिक परीक्षा से लागू कर दिया गया है।
बिहार बोर्ड की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में साफ लिखा है कि परीक्षा केंद्र में समय के बाद प्रवेश करने का प्रयास करना एक आपराधिक कृत्य है और अब इसकी सजा के तौर पर परीक्षा पर दो साल के लिए रोक लगाने का फैसला लिया गया है।
BSEB 10 Class Exam 2025 Start Today
इस बार भी बिहार बोर्ड दो पालियों में परीक्षा आयोजित कर रहा है. पहली पाली में 7 लाख 50 हजार 571 परीक्षार्थी और दूसरी पाली में 8 लाख 44 हजार 210 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इधर, पटना में 70 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। यहां 75 हजार 850 परीक्षा दे रहे हैं। पहली पाली में 38 हजार 185 और दूसरी पाली में 37 हजार 663 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से हो रही है, परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना वर्जित है, सिर्फ एक हाथ से घड़ी पहनने की छूट है।