Bihar School Examination Board ने कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों को BSEB 10th Class Registration Form 2026 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का एक और मौका देते हुए अंतिम तिथि बढ़ा दी है।
जिसके बाद अब छात्र 13 अगस्त 2024 तक Bihar Board 10th Exam 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर जानकारी साझा की है। BSEB Patna ने स्कूलों के प्रधानों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि संस्थान से छूटे छात्रों का रजिस्ट्रेशन 13 अगस्त 2024 तक हो जाए।
रजिस्ट्रेशन की तारीख 13 अगस्त 2024 तक बढ़ाई गई
2026 में मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले नौवीं कक्षा के छात्रों के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से एक बार फिर सभी छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का मौका दिया गया है।
इसके बाद आप सभी छात्राएं 13 अगस्त 2024 तक बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2026 के लिए पंजीकरण कर सकती हैं। यह अधिसूचना बिहार बोर्ड द्वारा आधिकारिक तौर पर अपडेट कर दी गई है।
BSEB 10th Class Registration Form 2026
विस्तृत जानकारी के लिए लिंक को क्लिक करें- https://t.co/nSJuUpaWZ8#BSEB #BiharBoard #Bihar #BiharNews pic.twitter.com/ceiKD0TwPj
— BsebResult.In (@BsebResult) July 30, 2024
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा गया है कि जो छात्र-छात्राएं किसी कारणवश अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाये हैं, वैसे छात्र-छात्राओं के लिए बिहार बोर्ड की ओर से रजिस्ट्रेशन करने का 13 अगस्त 2024 तक मौका सभी विद्यार्थियों को दिया गया।
पंजीकरण शुल्क का भी भुगतान करें
इसके अलावा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया है कि जिन छात्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो चुका है, लेकिन फीस जमा नहीं हुई है। 13 अगस्त 2024 तक जमा किया जा सकता है।
वहीं, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने में किसी भी तरह की दिक्कत होने पर बिहार बोर्ड ने एक हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 भी जारी किया है।