बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2024 का अंक पत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं विद्यालय क्रास लिस्ट जारी कर दिया है। 4 अगस्त 2024 से विद्यार्थी अपने स्कूल से जाकर प्राप्त कर सकते हैं, 4 अगस्त 2024 से ये सभी प्रमाण पत्र जिलावार उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके तहत पूर्णिया, मुंगेर, भागलपुर, कोसी एवं तिरहुत प्रमंडल के लिए नौ जून को व दरभंगा, पटना, मगध एवं सारण प्रमंडल के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के लिए 4 अगस्त 2024 को विशेष दूत से सभी कागजात भेज दिया गया हैं। सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में 5 अगस्त 2024 से यह वितरण के लिए उपलब्ध रहेगा।
Bihar School Examination Board ने स्पष्ट किया है कि अंक प्रमाण, औपबंधिक प्रमाण पत्र या क्रॉस लिस्ट को सबसे पहले विधालय में सुरक्षित अभिलेख से मिलान करेंगे।
ये सभी प्रमाण पत्र 4 अगस्त 2024 से छात्रों को मिलेंगे सर्टिफिकेट
#BSEB #BiharBoard #Bihar #MatricExamMarksheet2024 pic.twitter.com/aTKOaCcWmj
— BsebResult.In (@BsebResult) August 4, 2024
आपको बता दें कि 4 अगस्त 2024 से छात्र अपने स्कूल जाकर मार्कशीट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को अपना एडमिट कार्ड एवं रसीद ले जाना होगा तभी आपको अपने स्कूल के द्वारा मैट्रिक का मार्कशीट दिया जाएगा।
शुल्क जमा नहीं करने वाले छात्रों नहीं मिलेगा अंक पत्र
Bihar Board ने मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन व परीक्षा शुल्क अब तक नहीं जमा कराने वाले को प्रमाण पत्र नहीं उपलब्ध कराने की बात कही है।
ऐसे विद्यालयों की सूची secondary.biharboardonline.com पर अपलोड है, इन विद्यालयों के प्रधान बकाया राशि का भुगतान यदि कर देते हैं तो उन्हें शुल्क भुगतान के बाद ही अंक प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
मार्कशीट में गलती को कैसे सुधार करवाएं?
बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर की मार्कशीट में गलती की त्रुटि को सुधारने के लिए आपके स्कूल और कॉलेजों के प्रधानाध्यापक को अपने क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर आवेदन पत्र लिखकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक से सत्यापन करवाकर सुधार करवाना होगा।
Hello mera marksheet kaun dega skul me
please contact with your school principle
Sir hm 2022 me matric pass kiye hai abhi tk original satifitec nhi mila hai kb milega
बिहार बोर्ड 10वीं मार्कशीट 2022 जारी किया जा चूका हैं, आप अपने स्कुल में सम्पर्क करें।
Sir 10th pass huwa hai ab mera admission hoga es liye original maksit chahiye
एडमिशन के लिए आपको अपने डाक्यूमेंट्स स्कूल से प्राप्त करने होंगे।
Sir school ke duwara agar rashid ni diya hai toh kya kre?? Plz tell me sir
कृपया विस्तार से अपना प्रश्न पूछे
Sir 12th ka MarkSheet 2021 ka dawanlod kayse hoga plz reply
hi sir
Hello Dhiraj
Bseb matric compartmental result 2024 ka aa gya h kya please hame bataye
Haa aa gya hai
रजनीश
जी हाँ, बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल एग्जाम की रिजल्ट घोषित हो चुकी हैं।
Original marksheet school me kab se milega
आप स्कुल से ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स प्राप्त कर सकते हैं।
आदर्श मधाय विधीलय सिरसिया कला 12347
Sir Meine Compartment Se 12th Pass Kiya Hai, Kya Mera Addmission Hoga , Aur Kab Aayega Mera Original Marksheet
आप कम्पार्टमेंट एग्जाम से पास किये हैं तो आप इस मार्कशीट के माध्यम से एडमिशन करवा सकते हैं, जिसके लिए आप अपने स्कूल/कॉलेज से TC Character Certificate आदि प्राप्त करना होगा। वहीं अगर आप ओरिजिनल मार्कशीट प्राप्त करने के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें की, ओरिजिनल मार्कशीट अगले वर्ष यानि 2025 में जारी किया जायेगा।