BSEB 10th Scrutiny Apply 2025 Start Today: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट बीते 29 मार्च 2025 को जारी हो चूका है। वो सभी छात्र जिनको लगता हैं की, उनका मार्क्स उनके परीक्षा में दिए गए आंसर के अनुसार नहीं आया हैं। अथवा वैसे सभी छात्र जो अपने नंबर से संतुष्ट नहीं हैं, वे सभी आज 4 अप्रैल 2025 से स्क्रूटनी के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
बिहार बोर्ड मैट्रिक के स्टूडेंट्स स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से कर सकते हैं, आपको बता दें की, BSEB 10th Scrutiny Form Apply बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर करना है। Bihar Board Copy Re Checking के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2025 तक निर्धारित की गयी है।
BSEB 10th Scrutiny Apply 2025 Start Today
Bihar Board Matric Scrutiny Form 2025 Apply के लिए स्टूडेंट्स को प्रति विषय 120 रुपये शुल्क जमा करना होगा। बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2025 के परिणाम 29 मार्च 2025 को जारी किए गए थे, BSEB 10th Exam 2025 में करीब 15.80 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। इसमें से 12 लाख से अधिक स्टूडेंट्स पास हुए हैं, बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 82.11 फीसदी रहा है।
12 अप्रैल तक हैं मैट्रिक रिजल्ट में नंबर बढ़ाने का मौका
ऐसे कई छात्र हैं जो अपने परिणाम से असंतुष्ट हैं और उन्हें लगता है, कि उन्हें वैसे अंक नहीं दिए गए हैं जैसा उन्होंने परीक्षा में उत्तर लिखा है।
वैसे सभी छात्र बिहार बोर्ड मैट्रिक स्क्रूटनी 2025 के लिए ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बिहार बोर्ड 10वीं स्क्रूटनी अप्लाई ऑनलाइन 2025 के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को बोर्ड द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
Bihar Board 10 Scrutiny के लिए आवेदन शुल्क बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा तय किया गया है। छात्रों को आवेदन शुल्क का भुगतान उन विषयों की संख्या के अनुसार करना होगा जिनके लिए छात्र स्क्रूटनी के लिए आवेदन करना चाहते हैं। एक विषय के लिए छात्रों को 120 रुपये फीस देनी होगी।
बिहार बोर्ड मेट्रिक स्क्रूटनी ऑनलाइन आवेदन ऐसे करे
- बिहार बोर्ड मैट्रिक स्क्रूटनी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा।
- निर्दिष्ट स्क्रूटनी या डबल चेकिंग लिंक पर क्लिक करें।
- रोल कोड, रोल नंबर और पंजीकरण संख्या सहित विवरण दर्ज करें।
- सिस्टम जनरेटेड एप्लिकेशन आईडी का उपयोग करके लॉग इन करें।
- लॉग इन करने के बाद सामने एक नया पेज खुलेगा। जहां आपको इसके लिए आवेदन करने का फॉर्म मिल जाएगा।
- जिसे सही सही भरना है और आवेदन शुल्क का भुगतान करना है। इसके बाद आपको यह फॉर्म सबमिट करना होगा।
- इस तरह आसानी से स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

स्क्रूटनी के लिए बीएसईबी की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि 12 अप्रैल, 2025 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

Bihar school examination board scrutiny के लिए आवेदक उम्मीदवार को 120 रुपये प्रति विषय के अनुसार, शुल्क का भुगतान करना होगा। यदि अंकों में कोई बदलाव होता है, तो छात्रों को एक संशोधित अंकसूची जारी की जाएगी।