BSEB 11th Admission Slide Up Process: बिहार बोर्ड इंटर में एडमिशन 2024 लेने के बाद ही करें स्लाइड अप का प्रयोग, वरना आवेदन होगा रद्द

BSEB 11th Admission Slide Up Process: बिहार के प्लस टू स्कूलों और कॉलेजों में इंटरमीडिएट में एडमिशन के लिए OFSS Bihar 1st Merit List 2024 और संस्थानवार कट ऑफ लिस्ट भी जारी कर दी गई है। छात्र आवंटित संस्थान में जाकर प्रवेश ले सकते हैं, छात्र अपनी Bihar Board Inter Merit List 2024 ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स www.ofssbihar.org पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

OFSS Inter Merit List 2024 में शामिल विद्यार्थी अपने सूचना पत्र के साथ आवंटित संस्थान में जाकर 30 जुलाई 2024 तक प्रवेश ले सकते हैं। राज्य के 9942 से अधिक प्लस टू स्कूलों और कॉलेजों की 23 लाख से अधिक सीटों पर कक्षा 11वीं में प्रवेश 30 जुलाई 2024 तक होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar School Examination Board ने कहा है कि जिनका नाम OFSS Bihar 11th Merit List 2024 में नहीं है वे 30 जुलाई 2024 तक नया विकल्प भर सकते हैं. इसमें छात्र नया कॉलेज या संकाय चुन सकते हैं, न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 विकल्प भर सकेंगे। इन्हीं विकल्पों के आधार पर उन्हें OFSS Bihar 3rd Merit List 2024 में जगह मिलेगी।

इंटर में प्रवेश लेने के बाद ही स्लाइड अप का प्रयोग करें

साथ ही BSEB Patna ने कहा है कि अगर कोई छात्र उन्हें आवंटित कॉलेज या स्कूल से संतुष्ट नहीं हैं और दूसरा कॉलेज या संकाय चुनना चाहते हैं, तो ऐसे छात्र OFSS Bihar Slide Up 2024 का विकल्प चुन सकते हैं, लेकिन उनके लिए पहले उस संस्थान में आवेदन करना जरूरी है। जहां उनका चयन हो, वहीं दाखिला लें। अन्यथा उनका आवेदन खारिज कर दिया जायेगा।

इस संस्थान में प्रवेश लेने के बाद ही वे दूसरी या तीसरी चयन सूची जारी होने के बाद उच्च प्राथमिकता वाले संस्थान में प्रवेश ले सकेंगे। 30 जुलाई 2024 तक छात्रों को स्लाइड अप का विकल्प भी अपनाना होगा। Bihar Board Intermediate Slideup के विकल्प में उन्हें उन्हीं संस्थानों में प्रवेश मिलेगा, जिनका विकल्प उन्होंने आवेदन के समय दिया था। नए संस्थान में शामिल होने का कोई मौका नहीं दिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन स्लाइड अप कैसे करे

ऐसे कई छात्र हैं जो पहली मेरिट लिस्ट में अपना नाम देखने के बाद उस कॉलेज में एडमिशन नहीं लेना चाहते हैं जिसमें उनका पहली मेरिट लिस्ट के अनुसार चयन हुआ है यानी उन्हें वह कॉलेज पसंद नहीं आता है, और वे किसी दूसरे कॉलेज में दाखिला ले लेते हैं। लेना चाहते हैं या किसी अन्य कारण से बस उस कॉलेज में अपना नामांकन नहीं कराना चाहते हैं।

उदाहरण के लिए, उनका कॉलेज दूर है या उनका घर उस कॉलेज से बहुत दूर है, इन सभी कारणों से, यदि आप कुछ कॉलेजों में नामांकन लेना अगर आप भी नहीं चाहते हैं तो और किसी और कॉलेज में अपना नामांकन करवाना चाहते हैं यानी आप कॉलेज बदलना चाहते हैं।

BSEB 11th Admission Slide Up Process

चयनित पहली मेरिट सूची के अनुसार आप उस कॉलेज में नामांकन नहीं लेना चाहते हैं या आपको वह कॉलेज पसंद नहीं है, तो आप अपना कॉलेज बदल सकते हैं, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रवेश के समय छात्रों के लिए एक नया विकल्प दिया है। छात्र स्लाइडअप के विकल्प का उपयोग करके अपने पसंदीदा कॉलेज में प्रवेश पा सकते हैं।

अगर आपने बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड इंटर एडमिशन के लिए आवेदन किया है और आप सोच रहे हैं कि हमें स्लाइड-अप के विकल्प का उपयोग करना चाहिए, तो हम आपको बता दें कि पहले चयनित मेरिट सूची के अनुसार स्लाइड-अप के विकल्प का उपयोग करें, जो भी हो आपको जो कॉलेज दिया गया है, सबसे पहले आप उस कॉलेज में अपना नामांकन करवा लें, उसके बाद ही आप स्लाइडअप विकल्प का उपयोग कर सकते हैं। ‌

आपके स्लाइडअप विकल्प का उपयोग नहीं किया जाएगा यदि आप अपना पसंदीदा कॉलेज लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके द्वारा चुने गए कॉलेज में दाखिला लेना अनिवार्य है अन्यथा ओएफएसएस पोर्टल से आपका आवेदन खारिज कर दिया जाएगा।

Related Post

Expert Tips for BSEB Final Exam 2025: बिहार बोर्ड परीक्षा में इन गलतियों से बचें, कक्षा 12वीं एवं 10वीं एग्जाम के लिए एक्सपर्ट टिप्स

Expert Tips for BSEB Final Exam 2025: बिहार बोर्ड की वार्षिक परीक्षा 2025 शुरू होने में बहुत कम समय बचा है। Bihar School Examination Board की ओर से ...

Mobile Prohibited In BSEB Examination Centre: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा केंद्र पर शिक्षकों और अन्य कर्मियों को मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित

Mobile Prohibited In BSEB Examination Centre: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट परीक्षा कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है। परीक्षा को कदाचारमुक्त बनाने के लिए शिक्षा ...

Seating Arrangement According to Question Paper Number and Roll Number: बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 में बैठने की व्यवस्था प्रश्न पत्र संख्या और रोल नंबर के अनुसार होगी

Seating Arrangement According to Question Paper Number and Roll Number: बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 में हर केंद्र पर अभ्यर्थियों की सीट मार्क की जाएगी। हर छात्र का रोल ...

Gel Pen is Not Allowed in BSEB Exam: बिहार बोर्ड ने छात्रों को वार्षिक परीक्षा 2025 में इस पेन का इस्तेमाल नहीं करने का आदेश दिया

Gel Pen is Not Allowed in BSEB Exam: Bihar School Examination Board द्वारा इस वर्ष परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले सभी छात्रों को आदेश दिया हैं की, ...

2 thoughts on “BSEB 11th Admission Slide Up Process: बिहार बोर्ड इंटर में एडमिशन 2024 लेने के बाद ही करें स्लाइड अप का प्रयोग, वरना आवेदन होगा रद्द”

  1. 1st question hai agar jes college me name aaya hai us me admission Kara lete hai to oh college ka paisaa return nhii karege aise college Wale bole hai aab kya karee dono jagh paisaa jaingaa plz help me

    Reply
    • हम आपको बता दें की, पहली स्कुल में एडमिशन में जो आप फ़ीस जमा करेंगे वो बाद में आपको वापस लौटा दिया जायेगा।

      Reply

Leave a comment