बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर परीक्षा 2022 की मार्कशीट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट और स्कूल क्रॉस लिस्ट जारी कर दी है। 17 जून से छात्र अपने स्कूलों में जाकर प्राप्त कर सकते हैं, 16 जून से ये सभी प्रमाण पत्र जिलेवार उपलब्ध करा दिए गए हैं।
इन्टरमीडिएट परीक्षा सत्र 2019-21 के लिए छात्र / छात्रा एवं इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 में सम्मिलित छात्र / छात्रा, उनके अभिभावक, संस्थान के प्रधान, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि सत्र 2019-21 परीक्षा के लिए सूचीकृत छात्र, छात्रा का सूचीकरण प्रमाण पत्र तथा इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 में सम्मिलित छात्र एवं छात्रा का अंक पत्र, औपबंधिक-सह-प्रव्र॒जन प्रमाण पत्र एवं क्रॉस लिस्ट (CTR) शिक्षण संस्थानवार समिति द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में दिनांक 16.06.2022 को भेज दिया गया है, जो दिनांक 17.06.2022 से वितरण हेतु उपलब्ध रहेगा।
17 जून 2022 से सभी प्रमाणपत्रों का वितरण छात्रों के बीच होगा
आपको बता दें कि 17 जून 2022 से इंटर परीक्षा में सम्मिलित छात्र अपने स्कूल जाकर मार्कशीट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट, इत्यादि प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए पास छात्रों को अपना एडमिट कार्ड एवं रसीद लेकर अपने कॉलेज अथवा स्कुल में जाना होगा तभी छात्रों का 12वीं का अंक प्रमाण पत्र, आदि दिया जाएगा।

बिहार बोर्ड ने कहा है कि जिन लोगों ने अभी तक 12वीं की परीक्षा 2022 के लिए पंजीकरण और परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया है, उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान न करें. ऐसे स्कूलों की सूची inter22.biharboardonline.com पर अपलोड की गई है. यदि इन विद्यालयों के प्रधान 17 जून से 30 जून तक बकाया राशि का भुगतान करते हैं, तो उन्हें शुल्क के भुगतान के बाद ही अंक प्रमाण पत्र और अन्य प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
प्रव्रजन प्रमाणपत्र पर उल्लिखित जानकारी
- छात्र का नाम
- माता का नाम
- पिता का नाम
- जन्म तिथि
- रोल नंबर
- रोल कोड
- विद्यालय का नाम
- वर्ग
- लिंग
- श्रेणी
- पास होने का वर्ष
- विषय
Sir inter ka special exam ka marksheet nhi aayea hai college mai kbatk aajyega sir please notify us and CLC and migration and provisional certificate etc.
Year 2022 @bseb
Compartmental ka result kab aayega
Hii
बिहार बोर्ड 12th कम्पार्टमेंट रिजल्ट जारी किया जा चूका हैं।