BSEB 12th Exam 2025 End Today: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 आज यानि 15 फरवरी 2025 को समाप्त हो गयी हैं। आपके जानकारी के लिए बता दें की, BSEB 12th Exam 1 फरवरी 2025 से शुरू हुआ था और आज दूसरी पाली में कंप्यूटर साइंस एवं मल्टी-मीडिया और वेब टेक विषय परीक्षा का आयोजन के साथ ही इस वर्ष का Bihar Board Inter Exam 2025 का समापन हो गया हैं।
बिहार बोर्ड ने वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 को मात्र 15 दिनों में आयोजन कर समाप्त कर दिया हैं। अब बिहार बोर्ड 17 फरवरी 2025 से 10वीं कक्षा के लिए परीक्षा का आयोजन शुरू करेगा।
BSEB 12th Exam 2025 End Today
Bihar School Examination Board द्वारा Intermediate की वार्षिक परीक्षा 1 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 के बीच आयोजित किए गए हैं। जिसके बाद BSEB 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आज खत्म हो चुकी हैं। बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के मुख्य विषयों के पेपर शनिवार तक पूरे हो चुके हैं जबकि एच्छिक विषय की परीक्षा आज खत्म हो गई है। अब छात्रों को BSEB 12th Result 2025 का बेसब्री से इंतजार रहेगा।
बता दें की बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के अंतिम दिन आज यानि 15 February 2025 को 09:30 AM से 12:45 PM बजे तक विज्ञान एवं कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए अतिरिक्त विषय समूह के अंतर्गत विभिन्न विषयों की परीक्षा आयोजित की गयी।
कब तक आ सकता हैं बिहार बोर्ड बारवीं का रिजल्ट
ज्ञात हो कि आज 15 फरवरी 2025 को इंटर परीक्षा समाप्त हो गयी हैं। समय से रिजल्ट प्रकाशित हो सके, इसके लिए मूल्यांकन कार्य शुरू हो जायेगा।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की मानें तो मार्च के तीसरे हफ्ते में रिजल्ट जारी होने की प्रबल संभावना हैं। बिहार बोर्ड द्वारा पिछले पांच सालों से मार्च में ही इंटर की रिजल्ट जारी किया जाता है, जिससे छात्र को आगे की पढ़ाई के लिए समय मिल सके।
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025
- बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए कुल 13,04,352 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, इनमें 6,26,431 छात्राएं और 6,77,921 छात्र शामिल थे। जबकि इन विद्यार्थियों के लिए प्रदेश में कुल 1523 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। बीएसईबी ने हेल्पलाइन नंबर – 0612-2232227 और 0612- 2230051 भी जारी किया हुआ है।
- हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी की निगरानी की गई है, यही नहीं प्रत्येक 500 छात्रों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था भी की गई है।
- दो पालियों में की गई परीक्षा
- दोनों पालियों में उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने के 2 घंटे बाद अपनी ओएमआर शीट जमा करनी थी।
- उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य था।