बिहार बोर्ड ने छात्रों को परीक्षा में इस पेन का इस्तेमाल नहीं करने का आदेश दिया

बिहार बोर्ड द्वारा इस वर्ष परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों को आदेश दिया हैं की, ओएमआर पर व्हाइटनर, ब्लेड का प्रयोग न करें।और ना ही परीक्षा में ओएमआर शीट के गोले को जेल पेन से न भरें। अगर कोई छात्र ऐसी गलती करता है तो उसका ओएमआर (उत्तर पत्रक) बिल्कुल भी चेक नहीं किया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि कंप्यूटर ऐसे ओएमआर को स्वीकार नहीं कर पाएगा और उसे रिजेक्ट कर देगा। बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 के लिए सभी जिला शिक्षा कार्यालयों को इस संबंध में दिशा-निर्देश भेज दिए हैं।

बिहार बोर्ड कक्षा मैट्रिक और इंटर के प्रश्नपत्र में Bihar School Examination Board द्वारा ओएमआर शीट पर व्हाइटनर, ब्लेड, इरेज़र, जेलपेन आदि का प्रयोग नहीं करने की जानकारी दी जाती है। इसे पढ़ने के लिए भी छात्रों को 15 मिनट का समय मिलता है। लेकिन अधिकांश छात्र इस निर्देश को बिल्कुल भी नहीं पढ़ते हैं। एक वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न का उत्तर देने में, यदि कोई वृत्त गलत भर गया है, तो छात्र उसे ब्लेड या व्हाइटनर से मिटाने का प्रयास करते हैं। इसका नुकसान छात्रों के ओएमआर चेकिंग उठाना पड़ता है।

एडमिट कार्ड गुम या घर पर छूट जाने पर भी दे सकेंगे परीक्षा

Bihar Board ने निर्देश दिया है की इस दौरान यदि किसी परीक्षार्थी का Admit Card गुम हो जाता है या घर पर छूट जाता है, तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक के Photo से उसे पहचान कर और Roll Sheet से सत्यापित कर BSEB Exam 2023 में बैठने की अनुमति दी जायेगी।

Roll Sheet में गलत रहने पर संबंधित परीक्षार्थी से घोषणा पत्र लेकर केंद्राधीक्षक Admit Card के अनुसार उक्त Subject की परीक्षा में उन्हें सम्मिलित होने दें और उपस्थिति पत्रक एवं Roll Sheet में सुधार उक्त विषय कर अपना हस्ताक्षर एवं मुहर लगा दें।

बिहार बोर्ड इंटर मैट्रिक परीक्षा की तिथियां

इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का आयोजन 1 फरवरी 2023 से 11 फरवरी 2023 होगा। मैट्रिक परीक्षा 2023 का आयोजन 14 फरवरी 2023 से 22 फरवरी 2023 तक होगा। रोज दो शिफ्ट में परीक्षा होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:45 से 5:00 बजे तक ली जाएगी। दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट मार्च-अप्रैल में जारी कर दिया जाएगा।

Read Also:  BSEB Exam 2024 News: बिहार बोर्ड इंटर मैट्रिक परीक्षा फॉर्म में आधार नंबर छिपाने पर परीक्षा से वंचित किया जाएगा
Telegram Facebook
Twitter Facebook Group
Google NewsApp Download

Leave a comment