BSEB Class 12 Exam 2025 Start Today: आज से बिहार बोर्ड 12वीं की वार्षिक परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे, परीक्षा में भूलकर भी न ले जाएं ये चीजें

BSEB Class 12 Exam 2025 Start Today: Bihar Board 12th annual examination बिहार में आज यानी 1 फरवरी से 12वीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, आपको बता दें कि परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए कई नियम बनाए गए हैं, इनमें से एक नियम यह है कि उम्मीदवार परीक्षा के दौरान अपना मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे।

इसके अलावा अभ्यर्थियों के साथ ड्यूटी पर तैनात कोई भी व्यक्ति ब्लूटूथ, पेजर, स्मार्ट वॉच, मैग्नेटिक वॉच या इलेक्ट्रॉनिक वॉच का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 1 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक होंगी।

ये बातें आपको जानना हैं जरूरी

  • सभी परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में 30 मिनट पहले पहुंचे, अगर आपकी परीक्षा 9.30 बजे है तो आप 9 बजे तक पहुंच जाएं इसी तरह दोपहर 02:00 बजे की परीक्षा के लिए 1.30 बजे पहुंचें।
  • अपने साथ दूसरे पहचान पत्र यानि आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या बैंक का पासबुक आदि जरूर रखें।
  • परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की दो बार चेकिंग होगी, पहली चेकिंग एग्जाम सेंटर में प्रवेश के समय होगी और दूसरी बार एग्जाम हॉल के अंदर चेकिंग होगी।
  • परीक्षा केंद्र में सिर्फ केंद्र व्‍यवस्‍थापक को ही मोबाइल रखने की अनुमति होगी। साथ ही अगर परीक्षा केंद्र में चाहरदीवारी नहीं है, तो दीवार से चार फीट की दूरी तक बांस बल्‍ले से घेराबंदी करनी होगी।
  • परीक्षा केंद्र के एंट्री गेट पर पुलिस की ओर से परीक्षर्थियों की चेकिंग की जाएगी, वहीं परीक्षा हॉल के अंदर इनविजिलेटर को चेक करना होगा कि किसी परीक्षार्थी के पास चीटिंग का कोई साधन तो नहीं।
  • परीक्षा हाल में अपने साथ सिर्फ एडमिट कार्ड, पेन, पेंसिल, रबर, स्केल आदि ही ले जाएं। बाकी दूसरी चीजें ले जाने पर आपको परेशानी हो सकती है।
  • परीक्षा केंद्र पर कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेटस न ले जाएं, इसमें स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, इयरफोन, मोबाइल, कैलकुलेटर आदि शामिल हैं।
  • हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे। प्रत्‍येक कक्ष में 25-25 परीक्षार्थी होंगे जिसकी जांच होगी साथ ही वीडियोग्राफी भी होगी, जिससे यह देखा जा सकेगा कि परीक्षार्थी कैसे परीक्षा दे रहे हैं। इसकी जिम्‍मेदारी कक्ष परीक्षक की होगी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस दौरान करीब 1304352 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। Bihar Board 12th annual examination बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 का पूरा टाइम टेबल बोर्ड की यहां क्लीक करके देखा जा सकता है।

पहले दिन इस पेपर का होगा परीक्षा

पहले दिन एक फरवरी को प्रथम पाली में जीव विज्ञान (विज्ञान) और दर्शनशास्त्र (कला) की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में अर्थशास्त्र (कला व वाणिज्य) की परीक्षा दो बजे से शुरू होगी और शाम 5:15 तक चलेगी। यह जानकारी समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी।

उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा है कि परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना जरूरी है। विलंब से आने वाले अभ्यर्थियों को उस पाली की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पहली पाली के अभ्यर्थियों को सुबह 9:30 बजे परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले यानी नौ बजे तक और दूसरी पाली के अभ्यर्थियों को दो बजे से 30 मिनट पहले यानी डेढ़ बजे तक परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

निरीक्षक भी मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे

प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। कोई भी परीक्षार्थी या वीक्षक परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन नहीं ले जाएंगे। सभी केंद्रों पर धारा 144 लागू कर दी गई है। स्वच्छ, कदाचारमुक्त और सख्ती से परीक्षा संपन्न कराने के लिए समिति की ओर से राज्य के सभी डीएम और एसपी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था रहेगी। अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 में भी छात्र हित में वस्तुनिष्ठ और दीर्घउत्तरीय प्रश्नों में शत-प्रतिशत अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया जाएगा, यानी छात्रों को जितने प्रश्न हल करने हैं, उससे दोगुने प्रश्न पूछे जाएंगे।

BSEB Class 12 Exam 2025 Start Today

BSEB 12th Exam 1 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 के बीच दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी।

BSEB Class 12 Exam 2025 Start Today

कृपया ध्यान दें कि उम्मीदवारों को निर्धारित समय से 30 मिनट पहले परीक्षा हॉल में पहुंचना होगा। देर से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसलिए, सभी उम्मीदवारों को परीक्षा से 30 मिनट पहले प्रवेश करना होगा।

आज से काम करेगा कंट्रोल रूम

इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 के सफल संचालन हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष 31 जनवरी को प्रातः 6 बजे से 15 फरवरी 2025 को सायं 6 बजे तक कार्य करेगा।

परीक्षा संचालन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर समिति के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 0612-2232257 अथवा 0612-2232227 पर सूचित कर उसका समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

विशिष्ट पहचान पत्र भी जारी किया गया

हर छात्र को बीएसईबी यूनिक आईडी जारी की गई है। सभी विषयों के प्रश्नपत्र 10 सेट कोड में उपलब्ध होंगे। दिव्यांग परीक्षार्थियों को प्रति घंटे 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। बोर्ड ने छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने और अन्य काम के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया है।

प्रवेश पत्र में किसी प्रकार की विसंगति होने पर आपको अपना पहचान पत्र साथ लाना होगा

आनंद किशोर ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड खो जाने या घर पर छूट जाने की स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैन फोटो से पहचान कर तथा रोलशीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की औपबंधिक अनुमति दी जाएगी। जिनके एडमिट कार्ड में फोटो में त्रुटि है, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई है। अगर छात्रों के एडमिट कार्ड के फोटो में गलती है या उस पर किसी और का फोटो छपा है, तो छात्रों को पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा।

छात्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या फोटोयुक्त बैंक पासबुक लेकर परीक्षा केंद्र पर आएं। साथ ही पहचान पत्र की छायाप्रति राजपत्रित पदाधिकारी से सत्यापित कराकर परीक्षा केंद्र पर जमा करनी होगी। परीक्षार्थी को मूल पहचान पत्र के साथ व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना होगा। उन्होंने बताया कि केंद्राधीक्षक चेहरा मिलान कर परीक्षा में बैठने की अनुमति देंगे। इसके बाद ही छात्र को ओएमआर शीट और डाटालेस उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराई जाएगी। इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 के दौरान छात्र-छात्राओं को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई है।

From today more than 13 lakh candidates will appear for Bihar Board 12th annual examination

1 से 15 फरवरी 2025 तक होने वाली परीक्षा में परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं थी, लेकिन ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए समिति ने इंटरमीडिएट परीक्षा में जूता-मोजा पहनकर शामिल होने की अनुमति दे दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Post

1st Shift Bihar Board Class 10th Sanskrit Answer Key 2025: 19 फरवरी 2025 प्रथम पाली बिहार बोर्ड 10वीं संस्कृत आंसर-की डाउनलोड लिंक यहाँ देखे, 100% सही सभी सेट A से J तक उपलब्ध हैं

1st Shift Bihar Board Class 10th Sanskrit Answer Key 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक कक्षा वार्षिक परीक्षा 2025 की निर्धारित तिथि के अनुसार आज दिनांक 19 ...

2nd Shift Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answer Key 2025: दूसरी पाली 19 फरवरी 2025 बिहार बोर्ड 10वीं संस्कृत आंसर की डाउनलोड करें इस लिंक से, सभी सेट A से J तक

2nd Shift Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answer Key 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा इस साल कक्षा 10वीं संस्कृत विषय परीक्षा 2025 का आयोजन 19 फरवरी 2025 ...

1st Shift Bihar Board Class 10th Maths Answer Key 2025: 18 फरवरी 2025 प्रथम पाली 10वीं गणित आंसर-की बिहार बोर्ड डाउनलोड लिंक यहाँ हैं, सब 100% सही, सभी सेट A से J तक उपलब्ध हैं

1st Shift Bihar Board Class 10th Maths Answer Key 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक कक्षा वार्षिक परीक्षा 2025 की निर्धारित तिथि के अनुसार आज दिनांक 18 ...

2nd Shift Bihar Board 10th Mathematics Objective Answer Key 2025: दूसरी पाली 18 फरवरी 2025 बिहार बोर्ड 10वीं गणित विषय का आंसर-की डाउनलोड करें इस लिंक से, सभी सेट A से J तक

2nd Shift Bihar Board 10th Mathematics Objective Answer Key 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा इस साल कक्षा 10वीं मैथ विषय परीक्षा 2025 का आयोजन 18 फरवरी 2025 ...

Leave a comment