बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नौवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मैट्रिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले नौवीं कक्षा के विद्यार्थी 14 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन से पहले विद्यालय को 11 जुलाई 2024 तक निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। 14 जुलाई 2024 तक केवल उन्हीं विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा, जिन्होंने शुल्क जमा कर दिया है।
रजिस्ट्रेशन कराने वाले विद्यार्थियों की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए। इससे कम आयु वाले विद्यार्थी का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। 1 मार्च 2012 के बाद जन्मतिथि वाले परीक्षार्थियों का वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। नियमित कोटि के विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रुपये तथा स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिए 480 रुपये शुल्क जमा करना होगा।
ऑनलाइन डेटा प्रविष्टि शुल्क
शिक्षण संस्थान द्वारा ऑनलाइन डाटा एंट्री शुल्क 50 से 30 रुपए तक लिया जाएगा। जिसका उपयोग शिक्षण संस्थान द्वारा विद्यार्थी का ऑनलाइन आवेदन भरने तथा डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर उपलब्ध कराने में किया जाएगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भरने में किसी प्रकार की परेशानी होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर कॉल कर सकते हैं।
BSEB Patna के छात्र अब वोकेशनल कोर्स भी पढ़ सकेंगे। छात्रों को रजिस्ट्रेशन के समय वोकेशनल कोर्स चुनना होगा। मैट्रिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले छात्र आठवें विषय के रूप में सिक्योरिटी, रिटेल, टूरिज्म, ऑटोमोबाइल, रिटेल मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकॉम और आईटी-आईटीआई ट्रेड चुन सकते हैं। बोर्ड ने नौवीं कक्षा से वोकेशनल कोर्स पढ़ने का मौका दिया है।
अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो क्या करें?
अभ्यर्थी का आधार नंबर कॉलम 16 में अंकित होगा। यदि अभ्यर्थी के पास आधार कार्ड नहीं है तो कॉलम 17 में इसकी घोषणा करना अनिवार्य होगा।
परीक्षा समिति ने कहा कि विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अंकित विवरण के अनुसार ही भरा जाएगा। इसलिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय सावधानी बरतना जरूरी है, ताकि बाद में उसमें किसी तरह का बदलाव करने की जरूरत न पड़े।
ऐसे होगा BSEB Class 9 Registration Details
रजिस्ट्रेशन का कार्य विद्यालय में ही किया जाएगा। विद्यालय के प्राचार्य अपने संस्थान के कक्षा 9वीं के छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com के माध्यम से 14 जुलाई तक करेंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म की एक प्रति समिति की वेबसाइट पर अपलोड है। शिक्षण संस्थान के प्राचार्य सबसे पहले वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर सभी छात्र-छात्राओं को भरने के लिए देंगे।
छात्रों द्वारा भरे गए फॉर्म प्राप्त करने के बाद शिक्षण संस्थान के प्राचार्य उसका अपने विद्यालय के अभिलेखों से मिलान करेंगे। मिलान के बाद संबंधित छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा जाएगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने और शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर संपर्क किया जा सकता है।
मैट्रिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन शुरू
अगर आप बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली मैट्रिक परीक्षा 2026 में शामिल होने जा रहे हैं, यानी आप अभी 9वीं कक्षा में हैं, तो यह खबर आपके लिए है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 9वीं कक्षा में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी कर दी है।
मैट्रिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले छात्र 14 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन से पहले स्कूल को 11 जुलाई 2024 तक निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। जिन छात्रों का शुल्क जमा हो जाएगा, उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 14 जुलाई 2024 तक भरा जाएगा।
परीक्षा समिति ने जारी अधिसूचना में कहा कि रजिस्ट्रेशन में भरी गई जानकारी के अनुसार ही भविष्य में छात्रों का परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा। इसलिए रजिस्ट्रेशन के दौरान कोई गलती न हो, इसके लिए सावधानी बरतना जरूरी है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म के कॉलम 16 में छात्र का आधार नंबर दर्ज करना होगा। अगर किसी छात्र के पास आधार कार्ड नहीं है, तो कॉलम-17 में इसकी घोषणा अनिवार्य रूप से करनी होगी। रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों की उम्र कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए। इससे कम उम्र वाले छात्र का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। 1 मार्च 2012 के बाद जन्मतिथि वाले अभ्यर्थियों को वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए पंजीकृत नहीं किया जाएगा।