BSEB Crossword Competition 2023: बिहार बोर्ड क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

Bihar School Examination Board गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी का ओलंपियाड आयोजित करेगी। BSEB Crossword Competition 2023 में बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में नौवीं एवं दसवीं के छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं।

Bihar Board Crossword Competition 2023 के प्रथम चरण में स्कूलों के प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय हर विषय के लिए चार-चार विद्यार्थियों का चयन करेगा। यह कार्य 31 मई 2023 से 6 जुलाई 2023 तक कर लेना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विद्यालय स्तर पर चयनित विद्यार्थी ही जिला स्तर के बाद राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हो सकेंगे।ओलंपियाड के विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप 71 लाख की राशि प्रदान की जाएगी।

BSEB Crossword Competition 2023 Prizes

  • प्रथम (दो विद्यार्थी) – 8,000/-रूपये नगद X 38 जिला
  • द्वितीय (दो विद्यार्थी) – 6,000/-रूपये नगद X 38 जिला
  • तृतीय (दो विद्यार्थी) – 4,000/-रूपये नगद X 38 जिला
  • सांत्वना (दो विद्यार्थी) – 2,000/-रूपये नगद X 38 जिला
  • सांत्वना (दो विद्यार्थी) – 2,000/-रूपये नगद X 38 जिला

जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। सभी विषयों में सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

राज्य स्तर पर भी तीनों विषयों में एक-एक विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार मिलेगा। राज्य स्तर पर प्रत्येक को एक लैपटाप दिया जाएगा। प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 50 हजार, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 25 हजार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 10 हजार रुपये दिए जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे

छात्रों के बौद्धिक एवं भाषाई ज्ञान को विकसित करने के उद्देश्य से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता पहले विद्यालय फिर प्रमंडल व अंत में राज्य स्तर पर आयोजित होगी। प्रतियोगिता में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।

इसमें छात्र-छात्राओं को अभ्यास के दौरान किए गए प्रदर्शन के आधार पर अंक दिए जाएंगे। साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार भी दिया जाएगा।

Related Post

Bihar Board Inter Philosophy Model Paper 2025 and Important Topics

As per the bihar board 12th official date sheet released, the BSEB Class 12 Philosophy Exam is scheduled to be held on February 1, 2025. Since the examination ...

Bihar Board Inter Class Biology Model Paper 2025 PDF with Important Topics

Bihar Board is going to start its inter exams on February 1, 2025. Science stream students will write their first paper in Biology under the BSEB Class 12 ...

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए जारी किए दिशा-निर्देश

बिहार बोर्ड अध्यक्ष ने वार्षिक मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए कुछ BSEB Matric and Inter Exam Guidelines जारी किए हैं, जिन्हें जानना छात्रों के लिए बेहद ही जरूरी ...

BSEB 12th Answer Key 2025 for Science Arts Commerce All Subject

Bihar School Education Board (BSEB) has released the BSEB 12th Answer Key 2025 for all subjects on 3rd March 2025. The BSEB Intermediate Class 12 answer key objection ...

Leave a comment