BSEB Exam Result 2025 Made History: बिहार बोर्ड ने फरवरी में परीक्षा और मार्च में परिणाम देकर इतिहास रच दिया

BSEB Exam Result 2025 Made History: बिहार बोर्ड ने फरवरी में परीक्षा और मार्च में परिणाम देकर इतिहास रच दियाबिहार में लगातार तीसरी बार मार्च में मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर BSEB Patna ने रच दिया है, पहले मैट्रिक का रिजल्ट अप्रैल, मई, जून और जुलाई में आता था। Bihar Board Created History ने फरवरी में मैट्रिक की परीक्षा और मार्च में परिणाम देकर नया रिकॉर्ड बनाया है।

पिछले साल भी बोर्ड ने 31 मार्च 2024 को रिजल्ट जारी किया था। मूल्यांकन के महज 27 दिनों में बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है। देश के ज्यादातर राज्यों ने अभी तक मैट्रिक की परीक्षा भी नहीं कराई है। बिहार बोर्ड ने लगातार छठे बार देश में पहली परीक्षा देकर मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है, इसके लिए कम्प्यूटरीकृत प्रारूप का प्रयोग किया गया।

BSEB Exam Result 2025 Made History

Bihar Board 10 ResultCheck Here
Bihar Board Matric Topper ListDownload
Whatsapp ChannelJoin Now
Telegram ChannelJoin Now
BSEB Official Websitebiharboardonline.com
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Board ने बारकोड और लिथोकोड युक्त फोटो के साथ प्री-प्रिंटेड कॉपी और प्री-प्रिंटेड ओएमआर शीट का इस्तेमाल किया। बोर्ड ने परिणाम तैयार करने के लिए कई कम्प्यूटरीकृत प्रारूपों का इस्तेमाल किया।

इसने परिणाम प्रसंस्करण को बहुत तेज कर दिया। इसे आईटी टीम ने बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की देखरेख में डिजाइन किया है। मूल्यांकन में तेजी लाने के लिए प्रत्येक केंद्र पर छह कंप्यूटर लगाए गए थे। जहां रोजाना कॉपी चेकिंग के बाद मार्क्स अपलोड किए जा रहे थे।

कदाचार पर नकेल कसने के लिए 10 सेट में प्रश्न पत्र

कदाचार पर नकेल कसने के लिए बोर्ड ने इस साल दस सेटों में प्रश्नपत्र तैयार किया था। इससे कहीं भी प्रश्नपत्र लीक होने की खबर नहीं आई। परीक्षा राज्य भर में 1585 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

BSEB Exam Result 2025 Made History

परीक्षार्थियों की नकल व वीडियोग्राफी रोकने के लिए हर केंद्र पर कैमरे लगाए गए हैं। इस साल बोर्ड द्वारा तैयार किए गए प्रश्न पत्र में शत-प्रतिशत विकल्प दिए गए थे।

कंप्यूटर के माध्यम से की गई जांच

बारकोड कॉपियों में अंकों की प्रविष्टि सीधे मूल्यांकन केंद्रों से कंप्यूटर के माध्यम से की जाती है। जिससे रिजल्ट प्रोसेसिंग बहुत तेजी से की जा सके।

BSEB Exam Result Made History

बिहार बोर्ड ने बताया है कि बारकोडिंग केंद्रों पर कंप्यूटर की व्यवस्था करते समय सभी उत्तर पुस्तिका बैगों की कम्प्यूटरीकृत प्रविष्टि कंप्यूटर के माध्यम से की गई थी। इस मौके पर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा, ”आज मुझे बहुत खुशी हो रही है, आज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 2025 की मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षा आयोजित करने से लेकर परिणाम घोषित करने तक BSEB बोर्ड देशभर में लगातार पांचवे साल हम अव्वल हैं।

96 लाख प्रतियां और ओएमआर सत्यापन एक चुनौती

वर्ष 2025 की मैट्रिक परीक्षा में 15 लाख, 85 हजार, 868 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। उनकी 96 लाख कॉपियों और 96 लाख ओएमआर की परीक्षा बोर्ड के सामने कठिन चुनौती थी, लेकिन इसके लिए बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली थी।

बिहार बोर्ड रिजल्ट मात्र 27 दिनों में जारी

इस बार बिहार बोर्ड ने बेहद ही कम समय के अंतराल पर रिजल्ट जारी करके नया रिकॉर्ड बनाया है। इस साल 2025 में 15.94 लाख से भी अधिक विद्यार्थियों का रिजल्ट मात्र 27 दिनों में जारी कर दिया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

3 thoughts on “BSEB Exam Result 2025 Made History: बिहार बोर्ड ने फरवरी में परीक्षा और मार्च में परिणाम देकर इतिहास रच दिया”

  1. इतिहास नही रचा है केवल नाम किया है ।
    काॅपी सही से जाँच नही हुआ है ।
    मेरा नंबर 475 आना चाहिए था और 410 आया है।

    Reply

Leave a comment