BSEB Final Exam 2025 Total Students: Bihar School Examination Board के द्वारा इंटरमीडिएट और Bihar Board Annual Examination 2025 के फाइनल एग्जाम होने अब चंद दिन ही बचे हुए हैं।
आपके जानकारी के लिए बता दें की, इस बार बिहार बोर्ड की माने तो वार्षिक परीक्षा 2025 में करीब 30 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। जिसमें 13 लाख के लगभग में इंटर के छात्र शामिल होंगे वही 17 लाख के लगभग मैट्रिक के छात्र शामिल होंगे।
इंटरमीडिएट में 12.89 लाख और मैट्रिक में 15.81 लाख छात्र हैं
बिहार बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में 12 लाख 89 हजार 601 विद्यार्थी तथा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में 15 लाख 81 हजार 079 विद्यार्थी शामिल होंगे।
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 1 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक जबकि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी।
BSEB Final Exam 2025 Total Students
बिहार बोर्ड के मुताबिक राज्य के 11 जिलों में अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ी है, वहीं 27 जिलों में प्रत्याशियों की संख्या घटी है। प्रदेश में आठ ऐसे जिले हैं, जहां 50 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हैं।
अभ्यर्थियों की सूची के आधार पर हर जिले में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। सभी जिलों में जिलाधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा परीक्षा केंद्र को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
मैट्रिक कक्षा के 17 लाख छात्र शामिल होंगे
जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की, बिहार बोर्ड सेंट-अप परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले छात्रों को ही बिहार बोर्ड के वार्षिक परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाती है, होने वाले वार्षिक परीक्षा 2025 में मैट्रिक के करीब 17 लाख छात्र शामिल होने वाले हैं।
सेंटअप परीक्षा में अनुपस्थित छात्रों का एक साल हो सकता है बर्बाद
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर आयोजित की जा रही सेंट अप परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्र मुख्य परीक्षा में भी शामिल नहीं हो सकेंगे. क्योंकि परीक्षा में प्राप्त अंकों के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।

रिजल्ट तैयार नहीं होने पर बोर्ड एडमिट कार्ड भी जारी नहीं करेगा। जिससे छात्र मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे और उनका एक साल बर्बाद हो जाएगा।
शिक्षा विभाग ने उड़नदस्ता दल में नामित पदाधिकारियों को 30 जनवरी 2025 को आवंटित जिला के लिए रवाना होने को कहा है। विभाग ने कहा है कि पदाधिकारी परीक्षा समाप्ति तक जिला मुख्यालय में कैंप करेंगे तथा परीक्षा कार्य का पर्यवेक्षण करेंगे।

उन्हें प्रतिदिन के कार्य का प्रतिवेदन मुख्यालय एवं वरीय प्रभारी को सौंपना होगा। परीक्षा के लिए कोषागार से प्रश्नपत्रों की निकासी, गोपनीयता की जिम्मेदारी इन्हीं पर होगी। निकासी के समय इन्हें वहां उपस्थित रहना होगा। साथ ही संबंधित परीक्षा केंद्रों पर पुलिस एवं दंडाधिकारी ससमय उपस्थित रहें, यह सुनिश्चित कराना भी इन पदाधिकारियों की जिम्मेदारी होगी।
किसी भी परीक्षा केंद्र पर विपरीत परिस्थिति उत्पन्न होने पर समन्वय स्थापित कर उसका समाधान करना सुनिश्चित किया जाएगा। वहीं इन पदाधिकारियों के भ्रमण के लिए वाहन की सुविधा बिहार बोर्ड की होगी। इसको लेकर समिति स्तर पर बैठक आयोजित की जाएगी। इसकी सूचना समिति द्वारा सभी संबंधितों को दी जाएगी।
2024 exam , me कितने विकल्प (objective) पूछे जायेंगे ।।
…………………………………
50%